ETV Bharat / state

IED ब्लास्टः कोल्हान डीआईजी पहुंचे चक्रधरपुर, घटना की ली जानकारी

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 3:27 PM IST

dig-reaches-chakradharpur-after-naxalites-ied-blast-in-chaibasa
कोल्हान डीआईजी

चाईबासा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. जिसमें तीन जवान शहीद हो गए. सूचना मिलने पर कोल्हान रेंज के डीआईजी तुरंत चक्रधरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही घटना की पुष्टि भी की.

चाईबासा: नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 3 जवान शहीद हो गए. जबकि कई जवान घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद डीआईजी राजीव रंजन सिंह चक्रधरपुर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. चक्रधरपुर अनुमंडल के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजी पहाड़ी में हुए ब्लास्ट में 3 जवान शहीद हुए और कई घायल हैं, इसकी पुष्टि कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन ने की है.

देखें पूरी खबर
dig-reaches-chakradharpur-after-naxalites-ied-blast-in-chaibasa
चक्रधरपुर में आईईडी ब्लास्ट

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 2 घायल

dig-reaches-chakradharpur-after-naxalites-ied-blast-in-chaibasa
चक्रधरपुर में आईईडी ब्लास्ट

पत्रकारों से बात करते हुए कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन ने बताया पुलिस और झारखंड जगुआर के जवानों की ओर से संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. जिसमें नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ को पहले भी सफलता हाथ लगी थी. लांजी पहाड़ी से ही पिछले दिनों आईडी बम बरामद हुए थे और पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त रूप से नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. गुरुवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी था, इस दौरान ही यह घटना घटी. जिसमें 3 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है और शहीद जवानों के पार्थिव शरीर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया है. अब तक मिली सूचना के अनुसार राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा भी चक्रधरपुर पहुंच सकते हैं.

dig-reaches-chakradharpur-after-naxalites-ied-blast-in-chaibasa
चक्रधरपुर में आईईडी ब्लास्ट
dig-reaches-chakradharpur-after-naxalites-ied-blast-in-chaibasa
आईईडी ब्लास्ट में तीन जवान शहीद
Last Updated :Mar 4, 2021, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.