ETV Bharat / state

Naxal Attack in Chaibasa: पुलिस रामनवमी में थी व्यस्त, भाकपा माओवादियों ने लूट लिए डेटोनेटर और विस्फोटक

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:58 AM IST

चाईबासा में पुलिस एक तरफ रामनवमी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी. वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया. भाकपा माओवादियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लूट ली.

design image
डिजाइन इमेज

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. भाकपा माओवादियों ने परमबालजोड़ी गांव के जंगल स्थित डीके घोष कंपनी के विस्फोटक को लूटा है. माओवादियों ने वहां कंपनी के मैगजीन पर गुरुवार की मध्य रात्रि धावा बोल कर भारी मात्रा में डेटोनेटर अन्य विस्फोटक सामग्री लूट ली.

ये भी पढ़ेंः Naxalites Rampage in Chaibasa: नक्सलियों ने उड़ाया पंचायत भवन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

हालांकि नक्सलियों के द्वारा कितनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लूटी गई है, इसकी जानकारी अब तक साफ नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है.

बता दें कि गुरुवार को क्षेत्र में रामनवमी का जुलूस निकाला गया था और सभी पुलिसकर्मी जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था की देख रेख में व्यस्त थे. इसी का फायदा उठाकर भाकपा माओवादी नक्सलियों का एक जत्था बडा़जामदा ओपी थाना क्षेत्र के परमबालजोड़ी गांव पहुंचा. वहां जंगल में स्थित डीके घोष कंपनी की विस्फोटक रखने वाली मैगजीन हमला करते हुए वहां रखे विस्फोटक लूट लिए. डीके घोष कंपनी खदानों में विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करती है और विस्फोटक रखने वाली जगह मैगजीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्राइवेट सेक्युरिटी गार्ड के जिम्मे है. इसकी जानकारी होने के बाद नक्सलियों ने उस मैगजीन पर धावा बोल दिया और वहां रखे डेटोनेटर लूट लिया.

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं. लेकिन अभी तक कितनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लूटी गई है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. जांच करने के बाद ही यह साफ हो पायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.