Contractor Kidnapped: नक्सलियों ने ठेकेदार का अपहरण कर जमकर पीटा, कहा- चार दिन में 30 लाख दो नहीं तो पूरे परिवार को मार देंगे

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:12 PM IST

Contractor kidnapped

चाईबासा में नक्सलियों ने लेवी के लिए एक ठेकेदार का अपहरण (Contractor Kidnapped) कर लिया. उसके साथ मारपीट करने के बाद चार दिन में 30 लाख रुपए (Demanding Extortion) देने की बात कह छोड़ दिया गया. ठेकेदार के बेटे ने घटना के चार दिन थाने में शिकायत की है.

चाईबासा: जिले के गुआ थाना क्षेत्र के बड़ाजामदा ओपी अन्तर्गत पंड्रासाली गांव निवासी ठेकेदार विपिन चन्द्र महाकुड़ को कथित हथियारबंद पीएलएफआई नक्सलियों ने 30 लाख रुपए लेवी के लिए घर से अपहरण (Contractor Kidnapped) कर लिया. हथियार के बल पर उन्हें लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर डंडे से जमकर पीटा. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. चार दिन के अंदर 30 लाख रुपए (Demanding Extortion) नहीं पहुंचाने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देकर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर से झारखंड का आर्म्स कनेक्शन, सीआरपीएफ जवान ने वर्दी पर लगाया दाग, एटीएस ने दबोचा

विपिन चन्द्र महाकुड़ किसी तरह घर पहुंचे. इसके बाद बेटा सुधांशु शेखर महाकुड़ व परिजन ने घायल विपिन को इलाज के लिए ओडिशा के कटक स्थित संसाई अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना बीते 11 नवम्बर की है. मंगलवार को विपिन का बेटा सुधांशु शेखर कटक से लौटकर बड़ाजामदा ओपी में शिकायत दर्ज कराई है.

Contractor kidnapped
शिकायत की कॉपी



सुधांशु शेखर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि 11 नवंबर की रात लगभग 11.30 बजे उसके पिता लंगड़ाते हुए घायल अवस्था में घर पहुंचे. जब उनसे इस हाल के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि सात नवम्बर को मेरे मोबाइल नम्बर 9279280763 पर एक अज्ञात नम्बर- 7481081884 से फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया था कि आपके घर पर पार्टी संगठन के नाम से एक पत्र दिया गया है जिसमें 30 लाख रुपए देने की बात कही गई है. उक्त बातचीत को हमलोगों ने किसी की शरारत समझ फोन काट दिया. 11 नवम्बर की रात 10.30 बजे दो व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर कहा कि आपसे बात करनी है. घर का दरवाजा खोलते ही मेरे पेट में पिस्टल सटाकर पैदल ले जाने लगे. बाहर देखा तो और पांच लोग थे.


सभी अपना चेहरा गमछा से ढके हुए थे. वे अपने आपको पीएलएफआई का सदस्य बता रहे थे. लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर 30 लाख रुपए की मांग (Demanding Extortion) की. हमने कहा कि इतना पैसा नहीं है. तब डंडा से हाथ-पैर पर मारने लगे. इससे गंभीर रूप से घायल हो गए. चार दिन की मोहल्लत देते हुए कहा कि अगर पैसा नहीं दिया तो तुम्हारे साथ-साथ पूरे परिवार को जान से मार देंगे. सुधांशु ने बताया कि 12 नवम्बर की सुबह वे घायल पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बाहर ले जाने की सलाह दी और हम उन्हें लेकर कटक पहुंचे और आज थाना में शिकायत दर्ज कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.