ETV Bharat / state

बाहरियों ने झारखंड के लोगों का किया शोषण, जो 1932 के खतियान की बात करेगा वही राज करेगाः हेमंत सोरेन

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 9:34 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 10:49 PM IST

khatiyani johar yatra in chaibasa
चाईबासा में खतियानी जोहार यात्रा

मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा चाईबासा पहुंची. इस मौके पर उन्होंने बाहरियों के खिलाफ खूब आग उगला. साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासियों को उनके हक से हमेशा दूर किया गया है.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

चाईबासा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को चाईबासा में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इसके साथ ही विपक्षियों पर जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में राज्य का विकास न के बराबर हुआ है. जब से उनकी सरकार आई है, राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है.

ये भी पढ़ेंः सिमडेगा में बोले सीएम हेमंत सोरेन, यूपी और बिहार वालों ने हमेशा झारखंडी का हक लूटा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संथाली भाषा में अपनी बात शुरू की. उन्होंने कहा कि कई जिलों से होकर हमारी यात्रा चाईबासा पहुंची है. मुख्यमंत्री होने के बाद भी हम लोग गांव से लेकर जिले तक का दौरा करते रहते हैं. शिबू सोरेन ने जब कहा अलग राज्य बनाएंगे, तो वो लोग कहते थे, राज्य नहीं बनेगा. अलग राज्य की लड़ाई के गवाह के रूप में यहां बुजुर्ग लोग बैठे हैं. अभी भी उस आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने वाले मौजूद हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन उम्र के एक पड़ाव पर हैं, इसलिए हम लोग उनको ज्यादा दिक्कत नहीं देते हैं. बहुत जरूरी होने पर ही दिशोम गुरु को बुलाते हैं. राज्य बनने के बाद बाहर के लोगों के हाथ में राज्य चला गया था, ये यहां के लोगों का शोषण कर रहे थे.

चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम खतियानी जोहार यात्रा में सीएम हेमंत सोरेन ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो 1932 की बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा. अपने इस यात्रा में सीएम ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले ये लोग आदिवासियों को झारखंड अलग राज्य नहीं दे रहे थे और अब अलग राज्य मिला तो उस राज्य में आदिवासियों की सत्ता को छिनने के लिए हर कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा की मेरे पीछे एजेंसी लगाकर विपक्ष मुझे परेशान कर सकते हैं लेकिन मुझे परास्त नहीं कर सकते.

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश को व्यापारी लोग चला रहे हैं. जिसके कारण देश में महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि लोगों का जीना मुहाल है. हर चीज पर टैक्स लगा दिया गया है. हर चीज को बेच दिया गया है. रेल टिकट जो 5 रुपये की मिलती थी अब 50 की मिलती है. आम गरीब आदमी इस महंगाई में कैसे जीएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'जिस देश का राजा व्यापारी होता है, उस देश कr प्रजा भिखारी बन जातr है'. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में इस राज्य को योजनाबद्ध तरीके से पिछड़ेपन के गर्त में ढकेलने का काम किया गया. ताकि यहां के लोग आवाज नहीं उठा सके अपना हक अधिकार नही मांग सके.

खतियानी जोहार यात्रा में श्रम ससाधान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जहां कदम कदम पर खतरा है, उसका नाम चतरा है. हम वहीं से आए हैं. कोरोना में आठ लाख मजदूरों को दूसरे राज्य से वापस लाया गया. राज्य में पहले आंदोलन कर रहे लोगों की समस्या का समाधान किया गया. पुलिस के कर्मियों को 13 माह का वेतन देने का काम किया गया.

मौके पर मंत्री जोबा मांझी, सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, झामुमो जिला अध्यक्ष विधायक सुखराम उरांव, दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, कृष्णा गागराई आदि ने भी संबोधित किया. मंच पर झामुमो नेता सहित कोल्हान के विभिन्न कोने से हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे. सभा स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

Last Updated :Jan 24, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.