ETV Bharat / state

Jharkhand News: रोजगार मेला में सीएम ने युवाओं को सौंपा ऑफर लेटर, सहायक पुलिकर्मियों का अनुबंध दो सालों के लिए बढ़ाने की घोषणा

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 8:12 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/18-August-2023/jh-wes-03-cm-hemant-soren-gave-offer-letters-to-10200-youths-at-the-kolhan-regional-employment-fair-announcements-were-made-to-start-several-schemes_18082023180741_1808f_1692362261_1088.jpg
CM Hemant Soren Handed Over Offer Letter To Youth

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा में 10 हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा. इस दौरान उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि झारखंड सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला के मंच से कई अहम घोषणाएं भी की.

सीएम हेमंत सोरेन

चाईबासा: कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10,200 युवाओं को श्रम विभाग द्वारा आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला में ऑफर लेटर सौंपा. इस दौरान उन्होंने रोजगार मेला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने एक कानून बनाया है, जिसमें निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी. आप किसी भी कंपनी में जाएंगे, वहां आपको नौकरी मिलेगी. वहीं जो कम पढ़े-लिखे हैं या जो नहीं पढ़े लिखे हैं उनके लिए भी सरकार रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के अनुबंध पर कार्य कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों की सेवा में दो साल का विस्तार करने की घोषणा टाटा कॉलेज मैदान से की.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने की निशुल्क आवासीय कोचिंग योजना की शुरुआत, आदिवासी के बच्चे भी बनेंगे अफसर

स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी सरकारः मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के आदिवासी-मूलवासी को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत रही. कुछ ऐसी व्यवस्था है जिसके तहत सरकार शत प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी.मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. बिरसा प्रशिक्षण के तहत भी आप प्रशिक्षण ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि एकलव्य प्रशिक्षण की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की गई है.

  • राज्य के करोड़ों लोगों की हम सेवा कर रहे हैं। पूर्व की सरकार के गलत निर्णयों की वजह से राज्य के कई नौजवान बुरे हाल में फंसे हुए हैं। सभी को पूर्व की सरकार ने उलझाने का काम किया था। इसलिए इनकी बहाली में 75 प्रतिशत लोग बाहर का आ जाता था। 20 साल में पूर्व की सरकारों ने इतने रास्ते… pic.twitter.com/FiVd5ityFW

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

झारखंड के 50 बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा विदेशः इस देश में 750 से अधिक आदिम जनजाति समुदाय के लोग निवास करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विभिन्न तरह की योजना आपके लिए ला रहे हैं. मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि आज आप अपने पैर पर खड़े हो रहे हैं, इस बात की खुशी है. आज से पहले सिर्फ सत्ता पाने के लिए षड्यंत्र रचा जाता था. बहुत मजबूती के साथ आपको अपने परिवार को मजबूत करना है. आज हमारे यहां से 50 बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं. जिसका खर्च सरकार वहन कर रही है.

  • हमारी हमेशा सोच और नीति रही है कि अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ा जाए। इसके लिए हम निजी क्षेत्र में स्थानीय के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण कानून लेकर आए। यहां कार्यरत निजी उपक्रमों में 75 प्रतिशत स्थानीय को जगह मिले उस पर हम आगे बढ़े हैं। आज उसी का प्रतिफल है… pic.twitter.com/U5Hxij84sQ

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंचायतों में खोलेंगे दवा दुकानः हमें बाजार से महंगे दाम में अनाज खरीद कर लोगों को देना पड़ रहा है. महंगाई आसमान छू रही है. आज स्थिति ऐसी हो गई है कि गरीब और गरीब होता चला जा रहा है और अमीर और अमीर होता चला जा रहा है. पहले जिस अंग्रेज के साथ हमलोग लड़े थे, आज उनके स्कूल में हमारे बच्चे पढ़ने जा रहे हैं. आप लोग की स्वास्थ्य सेवा को लेकर पंचायत-पंचायत दवा दुकान खोलने जा रहे हैं. सिदो कान्हू क्लब के तहत आप खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते हैं.

  • हमारे पूर्वजों की शहादत के बाद हमें यह राज्य मिला है।इस राज्य को यहां का आदिवासी और मूलवासी ही संवारेगा। आप अपने पैरों पर खड़ा हो, चाहे वो नौकरी हो, रोजगार हो या स्वरोजगार, आपका भाई आपके साथ है।
    मैं जल्द फिर चाईबासा आऊंगा और एक बड़ी लकीर खींच कर जाऊंगा, जिसे विरोधी कभी मिटा नहीं… pic.twitter.com/JqVQg72VTU

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकार 1932 खतियान को लागू करेगीः वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के पास हमारा 1 लाख, 36 हजार करोड़ रुपए बकाया है, लेकिन केंद्र सरकार ने 36 करोड़ रुपए भी नहीं दिए. अपने भाषण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा 1932 खतियान को हम मान्यता देने का काम कर रहे थे, लेकिन विपक्ष साजिश कर रही है. लेकिन हमारी सरकार हर हाल में 1932 के खतियान को लागू करके रहेगी. सभा को मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, सत्यानन्द भोक्ता, जोबा मांझी, चम्पई सोरेन, सांसद गीता कोड़ा, विधायक दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, सोनाराम सिंकू, सुखराम उरांव ने भी संबोधित किया.

  • मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भत्ता और परिवहन भत्ता दे रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जा रहा है। इसी प्रकार झारखण्ड के युवाओं के लिए हम हर स्तर पर कई योजनाएं लेकर आये हैं। pic.twitter.com/P30z47ARZu

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.