ETV Bharat / state

कमलदेव गिरी हत्याकांड : 48 घंटे बाद केस दर्ज, SP ने कहा- अपराधियों की हुई शिनाख्त, जल्द होगी गिरफ्तारी

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 11:05 PM IST

Case registered in Kamaldev Giri murder case in Chakradharpur
कमलदेव गिरी की फाइल फोटो

कमलदेव गिरी हत्याकांड में 48 घंटे बाद आखिरकार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया (Kamaldev Giri Murder Case In Chakradharpur). पुलिस ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

चाईबासा: चक्रधरपुर पुलिस ने कमल देव गिरी की हत्या के 48 घंटे बाद आखिरकार केस दर्ज कर लिया है (Kamaldev Giri Murder Case In Chakradharpur). कमल देव गिरी के बड़े भाई उमाशंकर गिरी के बयान पर सोमवार देर शाम करीब सात बजे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. गिरिराज सेना प्रमुख पर बम से हमला कर हत्या करने के मामले में (Bomb Attack On Giriraj Sena Chief Chaibasa)अज्ञात हत्यारों पर मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के प्रमुख कमल देव गिरी की अपराधियों ने बम मारकर की हत्या, भाजपा में होने वाले थे शामिल



एसडीपीओ कपिल चौधरी, दिलीप खलखो और इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार द्वारा परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया गया. जिसके बाद कमल देव के बड़े भाई ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. इधर, पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा है कि पुलिस की तकनीकी सेल द्वारा गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि बहुत जल्द कमल देव गिरी के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे और पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि शहर की शांति व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. घटना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की भी उन्होंने अपील की. जबकि एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से कमलदेव गिरी हत्याकांड में शामिल अपराधियों की शिनाख्त हो गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

ये है मामलाः बता दें कि दो दिन पहले चक्रधरपुर में गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरी की उस वक्त सिर पर बम मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वो भारत भवन के पास से गुजर रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद दुकानें बंद कर दी गईं थीं. सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए थे. इलाके में तनाव फैल गया था. हालात पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ बुला ली गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.