ETV Bharat / state

सैनिकों के सम्मान में एकल अभियान की शुरूआत, रिटायर्ड सैनिकों को किया जा रहा सम्मानित

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 7:34 AM IST

campaign-for-military-honors-ceremony-in-chaibasa
, रिटायर्ड सैनिकों को किया गया सम्मानित

चाईबासा में एक दिवसीय सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें प्रखंड के सात सैनिकों को सम्मानित किया गया. एकल अभियान ने सैनिकों के सम्मान में सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुहिम शुरु की है.

चाईबासा: जिले में एकल अभियान की ओर से कुमारडुंगी में एक दिवसीय सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के सात सैनिकों को सम्मानित किया गया. इसमें कुमिरता गांव से रामचन्द्र तामसोय, नागासाई गांव से विद्यापति हेम्ब्रम, मारंदा से मकरध्वज सिंधु ,पुतकरसाई से नारायण हेम्ब्रम, बड़ा जाम्बनी से दुर्योधन सिंधु, कुंकलपी से तुलसी हेम्ब्रम व मारंदा से सैनिक के परिवार के सदस्य राधिका सिंकु शामिल थे.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ की तैयारी, ग्रामीण विकास मंत्री होंगे शामिल

सैनिकों के सम्मान के लिए मुहिम शुरू

अंचल अभियान प्रमुख जगमोहन पान ने बताया की क्षेत्र में देश की रक्षा के लिए सैनिकों ने कई साल बीता दिए और अब वो सेवानिवृत होकर अपने घरों में हैं. गांव क्षेत्र में ऐसे सैनिकों को सम्मान नहीं दिया जाता है. इसी सम्मान को वापस लौटाने के लिए एकल अभियान ने सैनिकों के सम्मान के लिए मुहीम की शुरुआत की है.

चलाया जा रहा एकल अभियान

उन्होंने बताया कि एकल अभियान के तहत पश्चिम सिंहभुम अंचल क्षेत्र में चल रहे अपने 14 संचों में सैनिकों के सम्मान के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें क्षेत्र के सभी सैनिकों को सम्मानित करने का प्रयास किया जा रहा है. अबतक दो प्रखंड सोनुवा व तांतनगर मंझारी में यह कार्यक्रम किया जा चुका है. जिसमें सोनुवा में 10 सैनिक व तांतनगर, मंझारी में 10 सैनिक व शहिद सैनिक के परिवार वालों को सम्मानित किया जा चुका है.

पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित

इस कार्यक्रम के तहत रविवार को कुमारडुंगी संच के खण्डकोरी पंचायत भवन में यह कार्यक्रम रखा गया था. इसमें 7 सैनिकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर संच समिति अध्यक्ष हेमंत नायक, संच समिति सचिव घनश्याम जेराई उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.