चाईबासा में हाथी के बच्चे की मौत, तालाब में डूबने से हुआ हादसा

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 6:44 AM IST

Etv Bharat

चाईबासा के जंगलों में एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई है(Baby elephant died in Chaibasa). मौत तालाब में डूबने से हुई है. घटना हाट गम्हरिया के हांगरागुटू की है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई(Baby elephant died in Chaibasa). घटना जिले के हाट गम्हरिया की है, जहां हांगरागुटू स्थित तालाब में डेढ़ माह के हाथी के बच्चे की डूबने से जान चली गई. हाथी के बच्चे के शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः हाथी की मौत पर एफआईआरः बचाव के लिए बिजली विभाग ने ग्रामीणों से लिखवाया पत्र

बताया जा रहा है कि 10-12 हाथियों का झुंड सोमवार को बिचाईबुरू जंगल से पानी पीने और नहाने के लिए तालाब आया था. तालाब में क्रीड़ा करने के दौरान एक शिशु हाथी तालाब में डूब गया. प्रभारी वनपाल सुजीत तिरिया ने बताया कि यह घटना सोमवार रात की है. घटनास्थल पर हाथियों के पैर के काफी निशान दिख रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाथियों ने शिशु हाथी को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग के कर्मी घटना स्थल जाकर ट्रैक्टर के माध्यम से शव को उठाकर वन विभाग के हाटगम्हरिया स्थित कार्यालय लाये हैं. घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी है. हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.