ETV Bharat / state

दो महिला समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, सुरक्षाबलों पर हमला समेत कई मामलों में थी इनकी तलाश

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 10:40 PM IST

4 Naxalites in arrested Chaibasa
गिरफ्तार नक्सली

पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने जिले में सक्रिय चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल है. इन चारों पर अलग-अलग थानों में सुरक्षाबलों पर हमला समेत कई मामले दर्ज हैं.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के सोनुवा थाना क्षेत्र के झिंगामार्चा और आसपास में अभियान चलाकर पुलिस ने दो महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने नचलदा पहाड़ी से एक इंसास राइफल का मैगजीन, 120 चक्र जिंदा गोली, नक्सली बैनर-पोस्टर बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के उपर दर्जनों मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर सुमन गंजू सहित 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियार सहित कई सामान बरामद

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के गुप्त सूचना पर चाईबासा जिला पुलिस ने सोनुवा थाना क्षेत्र के झिंगामार्चा और आसपास में अभियान चलाकर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सुरेश मुंडा के दस्ता के कई कांडों के वांछित दो महिला समेत चार अभियुक्तों को बैनर और पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया है. यह नक्स्ली दस्ता पिछले करीब चार साल से पोड़ाहाट क्षेत्र में सक्रिय था. ऐसे में इनकी गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिये बड़ी सफलता मानी जा रही है.

एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के सुरेश मुंडा दस्ता के सदस्य दमन विरोधी सप्ताह को लेकर सोनुवा थाना क्षेत्र के झिंगामार्चा और आसपास में पोस्टरबाजी कर रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

स्कूल की पहाड़ी में छिपाकर रखे थे हथियार

नक्सली सदस्यों से पूछताछ करने पर इनकी निशानदेही पर नचलता स्कूल स्थित पहाड़ी में छिपाकर रखे जिंदा कारतूस, एक इंसास राइफल का मैगजीन और वॉकी-टॉकी बरामद किया गया. गिरफ्तार चारों नक्सली हत्या, सुरक्षाबलों पर हमला करना, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आइइडी लगाना, रंगदारी मांगने और आगजनी समते कई कांडों में वांछित अभियुक्त है. इस संदर्भ में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सोनुवा थाना में मामला दर्ज किया गया है. चारों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- लोहरदगाः पुलिस के हत्थे चढ़े PLFI के 4 उग्रवादी, बड़ी वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी

इन्हें किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सलियों में सूर्या उर्फ सूर्या सोय, विजय उर्फ दुग्गा सोय दोनों सोनुवा थाना के माइलपी गांव निवासी, गुरूवारी हेंब्रम उर्फ बसंती हेंब्रम केड़ावीर एवं पुंडी सुंडी सोनुवा थाना क्षेत्र के केड़ावीर की रहनेवाली शामिल है.

ये सामान हुए बरामद

जिंदा गोली 120 चक्र, एक इंसास राइफल का मैगजीन, एक वॉकी-टॉकी, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के बैनर और पोस्टर बरामद हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.