जूता-चप्पल वाले शिक्षक पर महिला टीचर ने लगाया आरोप, कहा-घर पर अकेले बुलाते थे

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 5:13 PM IST

physical abuse with para teacher

चाईबासा के बचमगुटु गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित हेडमास्टर रमेश चंद्र महतो और पारा शिक्षिका का मामला थाना पहुंच गया है. दोनों तरफ से केस दर्ज कराया गया है. पारा शिक्षिका का आरोप है कि हेडमास्टर उन्हें घर पर अकेले बुलाकर शारीरिक शोषण करते थे.

चाईबासा: मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बचमगुटु गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित हेडमास्टर रमेश चंद्र महतो और पारा शिक्षिका का मामला अब थाना पहुंच गया है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पारा शिक्षिका ने एक शिकायत पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी भेजा है जिसकी प्रतिलिपि डीसी, मनोहरपुर बीईओ और बीडीओ को भी दी गई है. इस मामले में बुधवार को मनोहरपुर और आनन्दपुर में पारा शिक्षकों ने बैठक कर घटना की निंदा की और हेडमास्टर की गिरफ्तारी की मांग की है.

यह भी पढ़ें: शिक्षक को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, जानिए क्या है वजह

पारा शिक्षिका ने शोषण का लगाया है आरोप

पारा शिक्षिका ने हेडमास्टर रमेश चंद्र महतो पर मानसिक और शारीरिक शोषण, मारपीट और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. पारा शिक्षिका की तरफ से दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि हेडमास्टर रमेश चंद्र महतो द्वारा उनका मानसिक, आर्थिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है. हेडमास्टर 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. विरोध करने पर जातिसूचक गाली देते हैं और मारपीट करते हैं.

देखें वीडियो

घर पर अकेले बुलाते थे हेडमास्टर

शिक्षिका का आरोप है कि बीते 10 अगस्त को भी उन्हें कुछ इसी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था. विरोध करने पर जातिसूचक गाली देते हुए चप्पल से मारा गया. आरोप यह भी लगाया गया है कि हेडमास्टर उन्हें अकेले में घर पर बुलाते हैं और शारीरिक शोषण करते थे. हेडमास्टर ने धमकी भी दी थी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे. समाज के डर से हेडमास्टर की करतूत को बर्दाश्त करती रही. 10 अगस्त को जब पानी सिर से ऊपर चला गया तब शिक्षिका ने शोर मचाया. शोर सुनकर विद्यालय के अध्यक्ष सुरेश चंद्र दास और अन्य लोगों ने पारा शिक्षिका को बचाया.

हेडमास्टर ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

हेडमास्टर रमेश चंद्र महतो ने भी पारा शिक्षिका और उनके परिजनों समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दर्ज मामले में शिक्षिका पर आरोप लगाया गया है कि पारा शिक्षिका सरकार को अंधेरे में रख कर विद्यालय में गलत तरीके से मानदेय ले रही है. इसी बात पर कार्रवाई होने पर नाराज पारा शिक्षिका, उनके परिजनों और अन्य लोगों ने विगत मंगलवार को विद्यालय में उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही ग्रामीणों को उकसाकर चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया.

Last Updated :Aug 13, 2021, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.