ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कोलेबिरा दौरा 17 को, जनता को कई योजनाओं की देंगे सौगात

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 1:53 PM IST

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री (Union Tribal Affairs Minister Arjun Munda) सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा का कोलेबिरा दौरा शनिवार को है. केंद्रीय मंत्री यहां कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

Union Tribal Affairs Minister Arjun Munda
Union Tribal Affairs Minister Arjun Munda

सिमडेगा: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा का एक दिवसीय कोलेबिरा दौरा 17 दिसंबर यानी कल निर्धारित (Union Tribal Affairs Minister Arjun Munda kolebira visit )है. यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने दी है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. वहीं कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

ये भी पढे़ं-केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा की Etv Bharat से बातचीत

सिमडेगा में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्रीः सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा दोपहर 1:00 बजे कोलेबिरा में सांसद मद से निर्मित शहीद नीलांबर-पितांबर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

एसके बागे कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिलः उसके बाद केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा के गोल्डन जुबली कार्यक्रम (Golden Jubilee Program At SK Bage College) में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. साथ ही जिले में चल रही केंद्रीय योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारीः इसको लेकर कोलेबिरा में भाजपा कार्यकर्ता और भोक्ता समाज के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में हर्ष है. जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

सितंबर को रांची में आयोजित कार्यक्रम में हुए थे शामिलः गौरतलब है कि सितंबर में रांची में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री मंत्री अर्जुन मुंडा ने हटिया रेलवे स्टेशन से हुसूर के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस विशेष ट्रेन से झारखंड के चार जिलों खूंटी, सरायकेला, चाईबासा और सिमडेगा में आयोजित भर्ती अभियान में 822 लड़कियों के पहले बैच को ले जाया गया था. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा था कि जनजातीय क्षेत्र की युवतियों को रोजगार मिलने से न केवल उनके परिवार का बल्कि पूरे भारत का भविष्य स्वर्णिम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.