ETV Bharat / state

सब जूनियर चैंपियनशिप के लिए जम्मू-कश्मीर की टीम पहुंची सिमडेगा, 10 मार्च से होगा प्रतियोगिता आगाज

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 8:09 PM IST

Simdega team arrived from Jammu and Kashmir for sub junior championship
11वां राष्ट्रीय सब जुनियर महिला हाॅकी चैंपियनशीप

11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप 2021 के लिए पहली टीम सिमडेगा पहुंच गई है. 10 मार्च से शुरू हो रही हॉकी चैंपियनशिप के लिए जम्मू कश्मीर की टीम रविवार को जिले में पहुंची.

सिमडेगा: जिले में आयोजित होने वाली 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप 2021 के लिए टीम का पहुंचना शुरू हो गया है. रविवार को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहली टीम सिमडेगा पहुंचीं. प्रतियोगिता के लिए जम्मू कश्मीर की टीम जिले में पहुंच गई है. इस आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड की हाॅकी टीम पहुंची सिमडेगा, राष्ट्रीय हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप की तैयारियों का लिया जायजा

10 मार्च से हॉकी चैंपियनशिप का आगाज

11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप 2021 के लिए पहली टीम रविवार को सिमडेगा पहुंची. जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ राउरकेला स्टेशन से खिलाड़ियों को स्वागत करते हुए पूरी सुरक्षा और सम्मान के साथ जिले में लाया गया है. अफसरों ने बताया कि 10 मार्च से हॉकी चैंपियनशिप का आगाज होना है, जिसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से किया जाएगा. इस चैंपियनशिप को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.