सिमडेगा: नशे में धुत कुछ युवकों ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार रात जमकर उत्पात मचाया (Simdega Drunken youths created ruckus). मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवकों पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- देखें Video: देवघर में कार और बाइक के बीच टक्कर, जमकर हुआ हंगामा
सदर थाना क्षेत्र के प्रिंस चौक स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार की रात कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. ये सभी युवक नशे में धुत थे, जो प्रशिक्षण केंद्र में काम करने वाले मैनेजर और एमआईएस स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए एमआईएस स्टाफ पुनीत सिंह ने दो मंजिल मंजिला बिल्डिंग के बालकनी से कूदकर किसी प्रकार अपनी जान बचाई. हालांकि इस दौरान उसके पैरों में चोटे भी आई है. जिसे बाद में पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
क्या है मामलाः सभी युवक सक्षम झारखंड के तहत कौशल प्रशिक्षण केंद्र प्रिंस चौक में रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं. लेकिन शनिवार रात पांच युवक नशे में धुत होकर हॉस्टल परिसर में मारपीट और हंगामा करने लगे. युवक जिस आवासीय परिसर में रहते हैं, उसके ऊपरी तल्ले में लड़कियों का हॉस्टल है. नशे में धुत इन युवकों ने लड़कियों के हॉस्टल में भी घुसकर तोड़फोड़ की, बाथरूम के दरवाजे को तोड़ दिया. वहीं वार्डन सहित कइयों को समझाने पर उन्हें धमकाया भी.
एक व्यक्ति को बिल्डिंग से कूदता देखा आसपास के लोगों की भारी भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रशिक्षण केंद्र के अंदर जाकर नशे में धुत इन युवकों को समझाने की कोशिश की तो युवक पुलिस से ही उलझ पड़े. मामला बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल मंगाए गए. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार रॉय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद इन युवकों को पुलिस पकड़ कर अपने साथ थाना ले गई.
बिल्डिंग से कूद कर बचाई जानः मारपीट के दौरान घायल एमआईएस स्टाफ पुनीत सिंह का कहना है कि ये सभी युवक यहां रखकर प्रशिक्षण लेते थे. शनिवार रात अचानक वो लोग नशे में धुत होकर हॉस्टल पहुंचे और मैनेजर और उससे उलझ पड़े. समझाने पर भी वो नहीं माने और उनके साथ मारपीट करने लगे. इसलिए उसने 2 मंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई. सिमडेगा में कौशल विकास केंद्र में युवकों का हंगामा मामले पर सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने कहा कि पूर्व में भी इन युवकों द्वारा हॉस्टल में हंगामा किया (youths created ruckus in Simdega) था. प्रशिक्षण केंद्र के मैनेजर तथा एमआईएस सहित अन्य स्टाफ के लिखित आवेदन प्राप्त होने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी ताकि प्रशिक्षण केंद्र में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.