ETV Bharat / state

सिमडेगा: गुरुकुल से प्रशिक्षित 17 युवकों को मिली नौकरी, डीसी ने किया रवाना

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 6:44 PM IST

सिमडेगा पैन आईआईटी कल्याण गुरुकुल की ओर से 17 युवकों को कारपेंटर का प्रशिक्षण देकर नौकरी के लिए आंध्र प्रदेश भेजा गया. डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने सभी युवकों को रवाना किया.

Pan IIT Kalyan Gurukul, Simdega Gurukul, DC Mrityunjay Kumar Varnwal, पैन आईआईटी कल्याण गुरुकुल, सिमडेगा गुरुकुल, डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल
नियुक्ति पत्र देते डीसी

सिमडेगा: पैन आईआईटी कल्याण गुरुकुल की ओर से 17 युवकों को कारपेंटर का प्रशिक्षण देकर नौकरी के लिए आंध्र प्रदेश भेजा गया. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने 17 युवकों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देते हुए रवाना किया.

देखें पूरी खबर

रोजगार के लिए रवाना
बता दें कि कल्याण गुरुकुल के माध्यम से अब तक 1,293 जिला के युवकों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देते हुए रोजगार जिला से बाहर विभिन्न राज्यों में भेजा जा चुका है. इसी कड़ी में बैच नंबर- 29 के 17 युवकों की टोली को शाहपूर पालनजी कंपनी आंध्र प्रदेश रोजगार के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- 56 के हुए विधायक प्रदीप यादव, समर्थकों के साथ काटा केक

'मेहनत करते रहें'
उपायुक्त ने युवकों को शुभकामनाएं दी. उपायुक्त ने कहा कि कार्यों को जितना बेहतर तरीके से आप करेंगे, आपको उतनी बेहतर जानकारी होगी, वो आपके लिए सबसे जरूरी है. उपायुक्त ने कहा कि आपके नौकरी का यह पहला चरण है, जहां आपको आपके अनुसार सैलरी दी जाएगी, लेकिन जब आपको संबंधित कार्य के बारे में अधिक जानकारी होगी, तब आपको आपके जानकारी, इच्छा शक्ति के अनुसार सैलरी दी जाएगी, जहां आपकी बढ़ोतरी होगी.

Intro:गुरुकुल में प्रशिक्षित 17 युवकों को नौकरी हेतु शाहपूर पालन जी के लिए नियुक्ति पत्र देते हुए उपायुक्त ने किया रवाना

सिमडेगा: पेनआईआईटी कल्याण गुरूकूल, सिमडेगा के द्वारा 17 युवकों को कारपेन्टर का प्रशिक्षण देकर नौकरी हेतु आन्ध्रप्रदेश, कारवार शाहपूर पालनजी कम्पनी भेजा गया। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने 17 युवकों को नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र देते हुए रवाना किया। विदित हो कि कल्याण गुरुकुल के माध्यम से अबतक 1293 जिला के युवकों को रोजगार हेतु मैसन, बारबेन्डींग, कारपेन्टर का प्रशिक्षण देते हुए रोजगार हेतु जिला से बाहर विभिन्न राज्यों में भेजा जा चुका है। आज 29वां बैच के 17 युवकों की टोली को शाहपूर पालनजी कम्पनी आन्ध्रप्रदेश, कारवार में रोजगार के लिए रवाना किया गया।
उपायुक्त ने बच्चों के चेहरे पर रोजगार पाने का चाह को देखर काफी प्रसन्न हुये, जिसे देख उन्होने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों से सीधे बात कर कल्याण गुरू में प्राप्त प्रशिक्षण के दिनों में बिताये गए लम्हो के बारे में जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने कहा कि कार्यों को जितना बेहतर तरीके से आप करेंगे, आपको उतनी बेहतर जानकारी होगी, वो आपके लिए सबसे जरूरी है। ये चीजे आपको आगे बढ़ने में अच्छा साबित होगा। आपके नौकरी का यह पहला चरण है, जहां आपको आपके अनुसार सैलरी दी जाएगी, लेकिन जब आपको संबंधित कार्य के बारे में अधिक जानकारी होगी तब आपको आपके जानकारी, इच्छाशक्ति के अनुसार सैलरी दी जाएगी, जहां आपकी बढ़ोतरी होगी। जिला प्रशासन तथा कल्याण गुरूकूल आपके साथ है। निर्भय होकर, अच्छे से कार्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरन्त वहां के सुपरवाईजर, इन्चार्ज या फिर कल्याण गुरूकूल सिमडेगा को सूचीत करें। अत्यन्त गंभीर समस्या होने पर आप सीधे मुझसे भी दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए अपनी समस्या बता सकते है। आपकी समस्या का जिला प्रशासन के द्वारा गंभीरता से लेते हुए सामाधान किया जाएगा। वहीं अपने कार्यों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दें। अच्छे से कार्य करते हुए अपना एवं अपने परिवार का आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाने की कोशिश करें। Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.