ETV Bharat / state

देश में ऐसा अनूठा मंदिर जिसकी सीढ़ियां एक राज्य में तो दूसरे राज्य में गर्भगृह, जानें इस मंदिर की और खूबियां

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 12:16 PM IST

मंगलवार को वसंत पंचमी है तो आइए रूबरू कराते हैं देश के एक ऐसे मां शारदा के मंदिर से जिसकी सीढ़ियां एक राज्य में तो गर्भगृह दूसरे राज्य में स्थित है. प्रकृति इस मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. आइये जानें इस मंदिर की और खूबियां.

Sharda mandir
शारदा मंदिर

सिमडेगा: ज्ञान की देवी मां सरस्वती के मंदिर देश में कम ही मिलते हैं, लेकिन सिमडेगा जिले के लोग इस मामले में सौभाग्यशाली हैं. यहां जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर प्राकृतिक वादी में मां शारदा का भव्य मंदिर है. 2 राज्यों की सीमा पर घने जंगल और ऊंचे पहाड़ों के बीच स्थित मां शारदा के मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है. खास बात यह है कि इस मंदिर की सीढ़ियां झारखंड में तो मां का गर्भगृह छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है.

ये भी पढ़ें-बाबानगरी में जुटे मिथिलांचल के लोग, बसंत पंचमी पर चढ़ाएंगे भगवान शिव को तिलक, देंगे विवाह का निमंत्रण

घने जंगलों के बीच चट्टानों काटकर मंदिर के पास से बहती गिरमा नदी इस अद्भुत मंदिर की शोभा बढ़ा रही है. यह स्थान पर्यटकों और श्रद्धालुओं दोनों को रिझाती है. गिरमा नदी की निर्मल जलधारा की आवाज हो या पक्षियों की चहचहाहट सब यहां आने वालों को मंत्रमुग्ध कर देती है. ऐसी प्राकृतिक छटा के बीच मंदिर को देखने वाले अधिक प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को भी भूल जाएंगे. मां विद्यादायिनी सरस्वती के चरणों तले आसपास के गांव के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी दी जाती है, जो अन्य मंदिरों से इसे अलग बनाता है. 2 राज्यों के बीच देश का यह इकलौता मंदिर है, जहां प्रकृति, आस्था और ज्ञान का अद्भुत संगम हो.


संकीर्तन के बाद पड़ा शारदाधाम नाम
करीब दो दशक पूर्व इस जगह पर मंदिर नहीं थे. यह परिक्षेत्र देवाघाट के नाम से प्रसिद्ध था. यहां दोनों राज्यों के सीमावर्ती गांव के लोग विशेष दिनों में मिलकर धार्मिक अनुष्ठान आदि संपन्न करते थे. वर्ष 1998 के अप्रैल माह में 15-20 गांव के लोगों ने संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें संत असीमानंद महाराज को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने असीमानंद महाराज से इस प्राकृतिक और आध्यात्मिक छटाओं से परिपूर्ण परिक्षेत्र के नामकरण करने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि यहां आध्यात्म और ज्ञान का अद्भुत संगम है. इसलिए यह जगह मां शारदे के नाम पर शारदाधाम कहलाएगा. बाद में शारदाधाम यहां का नाम हो गया.

ऐसे बने मंदिर
वर्ष 1999 में यहां वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया. शारदा सेवा समिति के सचिव त्रिलोचन प्रधान ने बताया कि इस महोत्सव में जसपुर के युवराज दिलीप सिंह जूदेव हजारों ग्रामीणों के साथ कस्तुरा से शारदाधाम तक 8 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा करते हुए यहां पहुंचे थे. इस महोत्सव में असीमानंद महाराज, रामरेखा बाबा और बीरू गढ़ के पटैत साहब भी पहुंचे थे. वह महोत्सव बड़ा आध्यात्मिक और मनोरम था. महोत्सव के दौरान संत असीमानंद और रामरेखा बाबा ने नदी के पश्चिमी छोर पर मां शारदे का मंदिर और दक्षिणी छोर पर झारखंड प्रांत में महादेव के मंदिर की नींव रखवाकर दिलीप सिंह जूदेव को मंदिर के निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी.

पांच वर्ष में बना मंदिर

आपको बता दें कि मंदिर के पश्चिमी छोर पर भी झारखंड राज्य का भूभाग है. मां शारदे के मंदिर का निर्माण वर्ष 2012 में शुरू हुआ, जो 5 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद 2017 में पूर्ण हुआ. अब इसे महज संयोग कहा जाए या दो राज्यों के लोगों की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का हिस्सा है. मां शारदा के मंदिर की सीढ़ियां झारखंड राज्य में और मां का गर्भगृह छत्तीसगढ़ में स्थित है. 2 राज्यों के सीमाओं का ऐसा अदभुत मिलन इस मंदिर को और भी खास बनाता है.

ये भी पढ़ें-अवैध वाटर कनेक्शनः रांची नगर निगम के लिए बन गई है बड़ी चुनौती

दो मंदिरों के बीच से बहती नदी

वहीं नदी के दूसरे छोर पर स्थित चट्टान के ऊपर महादेव के शिवलिंग की स्थापना की गई है. हालांकि अभी महादेव के मंदिर का निर्माण चल ही रहा है. यहां लोग अपनी आस्था और विश्वास से महादेव को कुल्हाड़ी भेंट स्वरूप चढ़ाते हैं. महादेव का यह मंदिर कुल्हाड़ी महादेव के नाम से भी विख्यात है. दोनों मंदिरों के बीच बहती गिरमा नदी इन मंदिरों को खूबसूरत बनाती है. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों का इस मंदिर के प्रति समर्पण और विश्वास अटूट है.

खस्ताहाल है सड़क

सिमडेगा जिला मुख्यालय से शारदाधाम जाने के लिए कुलुकेरा के बनमारा गांव होकर जाना पड़ता है. हालांकि झारखंड के क्षेत्र में इस मंदिर को जाने वाली सड़क की स्थिति बहुत ही खस्ताहाल है. हाल ही में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने बनमारा गांव के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसी दौरान उन्होंने शारदाधाम के विकास को लेकर लोगों को आश्वस्त किया था.

आपको बता दें कि पूर्व विधायक विमला प्रधान द्वारा भी शारदा धाम के रास्ते पर कुछ दूर पीसीसी पथ बनवाया गया है, परंतु करीब 10 किलोमीटर इस पहुंच पथ में 500 मीटर की पीसीसी पथ नाकाफी है. अब तो बस सिमडेगा के जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से शारदाधाम परिक्षेत्र के विकास की उम्मीद की जा सकती है. मंदिर का रास्ता सहज हो तो इस इलाके के विकास को भी पंख लगे.

Last Updated : Feb 5, 2022, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.