सिमडेगा में राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप को लेकर तैयारी तेज, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ने लिया जायजा

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 8:17 PM IST

Junior Womens Hockey Championship

सिमडेगा एक बार फिर से 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप (Junior Womens Hockey Championship) के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछली बार ये प्रतियोगिता 3 से 12 अप्रैल के बीच होनी थी. लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

सिमडेगा: हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले सिमडेगा जिले में 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप (Junior Womens Hockey Championship) का आयोजन 20 अक्टूबर से किया जाएगा. इसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. यह चैंपियनशिप 20 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर हॉकी झारखंड और सिमडेगा जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को उपायुक्त सुशांत गौरव और हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम तथा उसके परिक्षेत्र का मुआयना किया. उन्होने सफल आयोजन के लिए तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.


ये भी पढ़ें: 11वीं जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन, 20 अक्टूबर से सिमडेगा में है आयोजित
सिमडेगा एक बार फिर से राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है. हालांकि पिछली बार तीन से 12 अप्रैल के बीच इस प्रतियोगिता के मैच खेले जाने थे. लेकिन कोच समेत 12 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था. इसमें झारखंड टीम के भी 6 खिलाड़ी और कोच में कोरोना संक्रमित हुए थे. हालांकि, झारखंड और देश में अब कोरोना की रफ्तार बेहद सुस्त है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार सफलता पूर्वक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

देखें वीडियो

हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह यह दावा कर रहे हैं कि पुख्ता तरीके से तैयारी की जा रही है. अब तक 27 राज्यों की टीम ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेना सुनिश्चित किया है. सभी राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों का 48 घंटे के अंदर का आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट देना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा हॉकी झारखंड इसके लिए विशेष सतर्कता बरत रही है ताकि आयोजन पूरी तरह से सफल हो.

Last Updated :Sep 24, 2021, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.