ETV Bharat / state

सिमडेगा में निकली निधि समर्पण महाअभियान शोभायात्रा, गूंजते रहे जय श्रीराम के उदघोष

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 4:48 PM IST

सिमडेगा में निधि समर्पण महाअभियान के अंतिम चरण में प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. रामभक्तों की ओर से सभी घरों में जाकर धन संग्रह किया गया. देशभर के श्रीराम प्रेमियों की ओर से आर्थिक सहयोग पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है

सिमडेगा में विशाल शोभायात्रा यात्रा
simdega's kesarai zone enclaves resonated with Jai Shriram

सिमडेगा: विश्व हिंदू परिषद द्वारा निधि समर्पण महाअभियान के अंतिम चरण में प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें सर्वप्रथम जय श्रीराम से धन संग्रह अभियान शुरू किया गया. केरसई में रविवार को बैंड बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली गई, जिसमें युवाओं ने बैंड बाजे के साथ प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण किया.

इस दौरान प्रखंड मुख्यालय जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. जगह-जगह आतिशबाजी की गई और शोभायात्रा में घर-घर से पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया गया. शोभायात्रा में शामिल रवि गुप्ता ने बताया कि राम जन्मभूमि निधि संग्रह अभियान के तहत रामभक्तों द्वारा सभी घरों में जाकर धन संग्रह किया जा रहा है. संपूर्ण हिंदुओं ने मिलकर एक विशाल शोभायात्रा निकाली है. सभी श्रीराम भक्तों ने भगवा वस्त्र धारण किया. यह शोभायात्रा केरसई के रुसु चौक से प्रारंभ होकर केरसई मुख्य मार्ग होते हुए लालपुर चौक तक पहुंची, जहांं शोभायात्रा का समापन किया गया.

ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार के बजट को लेकर दुमका के प्रवासी मजदूरों की राय, कही ये बातें

शोभायात्रा का उद्देशय

अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. इसके तहत देशभर के श्रीराम प्रेमियों के आर्थिक सहयोग पहुंचाने को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से 13 करोड़ हिंदू परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, प्रखंड निधि संग्रह प्रभारी रामविलास बड़ाईक समेत कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.