सिमडेगा में खनन विभाग ने की छापेमारी, अवैध पत्थर लदा हाइवा जब्त

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 1:56 PM IST

Mining Department Raid In Simdega

खनन विभाग ने सिमडेगा के बरसलोया चौक के समीप छापेमारी कर अवैध पत्थर लदा हाइवा जब्त किया (Illegal Stone Loaded Vehicle Seized) है. विभाग ने आगे की कार्रवाई के लिए हाइवा को पुलिस के सुपूर्द कर दिया है.

सिमडेगा: जिले में अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध खनन विभाग का छापेमारी अभियान जारी है. शुक्रवार को जिला खनन विभाग ने छापेमारी कर (Mining Department Raid In Simdega) अवैध पत्थर लोडेड हाइवा को जब्त किया है. विभाग ने हाइवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. जिला खनन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप है.

ये भी पढे़ं-सिमडेगा में एक ट्रक साल की लकड़ी जब्त, गुप्त सूचना पर प्रशासन ने की कार्रवाई

बरसलोया चौक के समीप जांच में मिली सफलताः मिली जानकारी के अनुसार कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बरसलोया चौक के समीप खनन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पत्थर लदे हाइवा को रोक कर कागजातों की जांच की. पूछताछ के दौरान चालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. साथ ही पत्थर के खनन और परिवहन का कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद विभाग के पदाधिकारी ने वाहन को जब्त कर लिया है. जब्त हाइवा का नंबर JH13E 8825 है.

जिले में बेरोकटोक हो रहा अवैध खनिज लदे वाहनों का परिचालनः कोलेबिरा ही नहीं जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में भी प्रशासनिक सख्ती के बावजूद अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है. आए दिन खनन विभाग छापेमारी कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और पत्थर लोडेड गाड़ियों को जब्त कर रहा (Action Against Illegal Mining And Transportation) है. बावजूद अवैध खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

आधी रात से अहले सुबह तक पार होती हैं खनिज लदी गाड़ियांः बताते चलें कि आधी रात से अहले सुबह तक खनिज लदी गाड़ियों का परिचालन होता है. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सिमडेगा का बालू बाहर भेजा जाता है. हालांकि समय-समय पर विभाग छापेमारी कर गाड़ियों की धर-पकड़ भी करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.