ETV Bharat / state

सिमडेगा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 3:19 PM IST

सिमडेगा के कुरडेग थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. नाबालिग अपने रिश्तेदार के यहां गई थी. इसी दौरान दो युवक उसे बहला फुसलाकर घर से दूर ले गए और इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

gang-rape-with-minor-in-simdega
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा: जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार नाबालिग 25 अक्टूबर की रात अपने रिश्तेदार के यहां सगाई कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. इसी दौरान दोनों युवक मो. आकिब अंसारी, पिता- जाकिर हुसैन और मो. मेराज अंसारी उर्फ सोनू, पिता- एजाज अंसारी उसे बहला-फुसलाकर घर से दूर ले गया और दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

इसे भी पढे़ं:- तीन बच्चियों की मौत के बाद जागा प्रशासन, जल्द ही बदलेगी गौरीडूबा गांव की तस्वीर


डीएसपी शहदेव सिंह ने बताया कि कांड संख्या 28/20 के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, दोनों युवकों पर कांड संख्या 363, 376 पोक्सो एक्ट और एसटी/एससी के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज ने भी घटनास्थल का दौरा किया है, साथ ही पुलिस पदाधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.