ETV Bharat / state

सिमडेगा में एनोस एक्का के ऊपर हमला, पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 9:53 PM IST

Attack on former minister Enos Ekka
Attack on former minister Enos Ekka

सिमडेगा में आयोजित एक हॉकी प्रतियोगिता के दौरान पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर हमला किया गया है. इस मामले में पूर्व मंत्री ने एसपी से शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पूर्व मंत्री एनोस एक्का का बयान

सिमडेगा: पूर्व मंत्री एनोस एक्का के ऊपर पाकरटांड थाना क्षेत्र के कोबांग बेड़ा में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान हमला करने की कोशिश हुई. पूर्व मंत्री एनोस एक्का गुरुवार को अपने गृह प्रखंड पाकरटांड के कोबांग बेड़ा में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इसी कार्यक्रम में उन पर हमला किया गया.

ये भी पढ़ें: Simdega Politics: बेल मिलने के बाद पूर्व मंत्री एनोस एक्का पहुंचे सिमडेगा, कहा- लौट आया है आपका भाई, अब क्षेत्र में होगा विकास

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के अंत में जब समिति के आग्रह पर एनोस भाषण दे रहे थे, उस वक्त बहादुर साहू, लव साहू, कुश साहू और बिहारी साहू नाम के लोगों ने गाली गलौज करते हुए एनोस एक्का पर हमला करने का प्रयास किया. इसके साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां भी दीं. मामला बढ़ता देख उनके दोनों बॉडीगार्ड ने उन्हें बचाते हुए वाहन तक गए और उन्हें वहां से लेकर तुरंत निकल गए.

अपने ऊपर हुए हमले से एनोस एक्का काफी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनपर हमला किया है वे कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि उन पर हमला करवाने के पीछे कांग्रेस के किसी बड़े नेता का हाथ है. उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी है. उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता से डर कर अब लोग इस तरह की घिनौने हरकत करने पर उतारू हो गए है. उन्होंने अपने ऊपर हमले के प्रयास के बारे से एसपी सौरभ से बात कर घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

एसपी ने एनोस एक्का की शिकायत पर अविलंब कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अजित प्रकाश को आवश्यक निर्देश दिए हैं. इधर पाकरटांड थाना प्रभारी अजित प्रकाश ने संबंधित लोगों को हिरासत में ले लिया है, साथ ही संबंधित लोगों को बुलाकर मामले की जानकारी भी जुटाई जा रही है. पूरे मामले में एनोस एक्का पुलिस को लिखित आवेदन दे रहे हैं.

पूरी घटना के बारे में बताते हुए एनोस एक्का के बॉडीगार्ड कहा कि अगर समय पर एनोस एक्का को वहां से नहीं हटाया जाता तो निश्चित रूप से उनकी जान लेने की कोशिश की जाती. इस मामले पर पाकरटांड थाना प्रभारी अजीत प्रकाश ने फोन पर बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे थे. टूर्नामेंट आयोजन समिति के लोगों को बुलाकर पूरी जानकारी ली जा रही है, साथ ही आरोपियों को भी थाने ले जाकर पूछताछ किया जा रहा है.

Last Updated :Sep 28, 2023, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.