सिमडेगा: अवैध गांजा की तस्करी मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अवैध गांजा तस्करी का कारोबार सिमडेगा के रास्ते अंतरराज्यीय स्तर पर पूर्व से ही किया जाता रहा है. हालांकि समय-समय पर पुलिस धर पकड़ कर इसपर अंकुश लगने की कोशिश करती रहती है. गिरदा ओपी पुलिस ने अनुमानित लागत 30 लाख रुपये के करीब 77 किलो गांजा को गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा: 61 लाख का 117 किलो अवैध गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी
एसपी डॉ. शम्स तबरेज ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना के आलोक में हुर्दा बाजार के पास पुलिस सतर्क होकर वाहनों की जांच करने लगी. इसी दौरान एक कार सवार कुछ लोग पुलिस को देख भागने लगे, तभी पुलिस ने जोड़ाबारी के पास वाहन को ओवरटेक किया. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर गाड़ी छोड़कर जंगलों में भाग निकला. जांच के बाद कार से 15 पैकेट गांजा बरामद किया गया है.
इसके अलावा एसपी ने बताया कि बरामद कार दिल्ली की है. जिसके माध्यम से पुलिस तस्करों तक पहुंचने की हर संभव कोशिश करेगी. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है. बता दें कि सिमडेगा में इससे पहले भी 61 लाख का 117.8 किलो गांजा जब्त किया गया था. इसके साथ ही तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया था.