ETV Bharat / state

सरायकेला में युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : May 26, 2022, 11:05 PM IST

सरायकेला में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक कुणाल आदित्य देव ईचागढ़ बाजार गये थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधी गोली मारकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Youth shot dead in Seraikela
सरायकेला में युवक को मारी गोली

सरायकेला: ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने कुणाल आदित्य देव को गोली मार दी. इस घटना में कुणाल गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान कुणाल की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःबाइक शो रूम में काम करने वाले युवक की हत्या, किराए के मकान के पीछे मिला शव




मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ के रहने वाले कुणाल आदित्य देव गुरुवार की शाम ईचागढ़ बाजार गये थे. बाजार में ही शाम छह बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद ईचागढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल पहुंचाया. लेकिन भर्ती होने के कुछ ही देर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश की वजह से कुणाल को गोली मारी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.