ETV Bharat / state

बंधना था सेहरा-सज गई चिताः जानिए पूरी खबर

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:16 PM IST

सरायकेला में सिनी ओपी अंतर्गत कमलपुर गांव के पास झाड़ियों से एक युवक का शव मिला. सूचना मिलते ही सिनी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. 24 अप्रैल को युवक की शादी होने वाली थी.

Youth killed in Seraikela
शादी के 2 दिन पहले युवक की धारदार हथियार से हत्या

सरायकेला: जिला के सिनी ओपी अंतर्गत कमलपुर गांव के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान सिनी ओपी के गांधी चौक निवासी 26 वर्षीय राजीव कैवर्त के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें- REALITY CHECK: कहीं दिखी सतर्कता तो कहीं लापरवाही, क्या ऐसे चलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह?

सूचना मिलते ही सिनी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के बड़े भाई मंगल कैवर्त ने बताया कि राजीव बीते मंगलवार शाम 4 बजे से ही घर से गायब था. उन्होंने बताया कि बाजार जाने की बात कह कर वह घर से निकला था और लौटकर नहीं आया. जिसके बाद सिनी ओपी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. मृतक का गला रेतने का निशान पाया गया है.

2 दिन बाद होने वाली शादी
मृतक के भाई ने बताया कि राजीव की शादी 24 अप्रैल को होने वाली थी. हत्या को लेकर उन्होंने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.