ETV Bharat / state

सरायकेला में युवक ने की आत्महत्या, दिमागी रूप से था परेशान

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:38 PM IST

सरायकेला में आत्महत्या का मामला सामने आया है. हरिभंजा पंचायत के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.

young man committed suicide in seraikela
परिजन

सरायकेला: जिले के हरिभंजा पंचायत के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक बलराम नायक मूल रुप से चांडिल प्रखंड के गांगुडीह गांव का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें- बेरोजगारी के खिलाफ NSUI का छात्र अधिकार मार्च, लगाए 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' के लगाए नारे

दरअसल, बलराम नायक पिछले एक साल से अपनी ससुराल खरसावां के मांदरुसाई बस्ती में रह रहा था. परिजनों ने बताया कि आम दिनों की तरह शुक्रवार को बलराम नायक घर से निकला और फिर वापस घर नहीं लौटा. जब घरवालों ने खोजबीन की तो सोना नदी के किनारे एक पेड़ पर युवक का शव मिला. जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने मामले की जानकारी खरसावां थाना को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी सीता नायक ने बताया कि बलराम नायक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. उसके दो बेटा और एक बेटी भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.