ETV Bharat / state

सरायकेला: जलापूर्ति योजना के नाम पर गड्ढा खोद छोड़ने से लोग हो रहे हैं दुर्घटनाग्रस्त, आक्रोशित पार्षद ने बंद करवाया काम

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 5:29 PM IST

सरायकेला में शुक्रवार को वार्ड 18 के पार्षद ने विरोध स्वरूप पाइप शिफ्टिंग का काम बंद करा दिया. वार्ड पार्षद रंजन सिंह का कहना है कि एजेंसी द्वारा क्षेत्र में पाइपलाइन के लिए गड्ढा खोदा गया है, लेकिन उस गड्ढे को वैसे ही छोड़ दिया गया, जिस कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है.

water supply scheme in Seraikela
सरायकेला में जलापूर्ति योजना

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बृहद शहरी जलापूर्ति योजना का काम कर रहे जिंदल एजेंसी द्वारा कई स्थानों पर महीनों से गड्ढे खोदकर छोड़े जाने से रोजाना लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. इधर, इस समस्या को लेकर वार्ड 18 के पार्षद रंजन सिंह ने आक्रोश जाहिर करते हुए शुक्रवार को एजेंसी द्वारा पाइप शिफ्टिंग के काम को बंद कराया गया.

देखिए पूरी खबर

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तकरीबन सभी 35 वार्ड में बृहद जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है, लेकिन कार्य कर रहे जिंदल एजेंसी द्वारा कई स्थानों पर महीनों से गड्ढे को खुद कर यूं ही छोड़ दिया गया है, जिसमें रोजाना लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर रहे हैं. इधर, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 18 में 2 महीने से गड्ढों को नहीं भरने से आक्रोशित स्थानीय वार्ड पार्षद रंजन सिंह ने पाइप शिफ्टिंग कार्य को बंद कराया और शिफ्टिंग कार्य में लगे पिकअप वैन के चाभी को जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें: आरती कुजूर को भाजपा ने दी नई जिम्मेदारी, महिला मोर्चा की बनाई गई प्रदेश अध्यक्ष

इस संबंध में वार्ड पार्षद ने बताया कि इनके वार्ड के कई स्थानों पर पाइपलाइन बिछाने के बाद खोदे गए गड्ढे को महीनों बीतने के बाद भरा नहीं गया है, जिसमें कई लोग गिरकर घायल हो रहे हैं और कोप का भाजन पार्षद को ही बनना पड़ रहा है. नतीजतन, उन्होंने विरोध स्वरूप काम बंद कराया और कंपनी के वरीय अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकाले जाने तक पाइप फिटिंग काम रोके जाने की बात कही है. स्थानीय वार्ड पार्षद ने बताया कि कई बार नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर समेत अपर नगर आयुक्त को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन नगर निगम और कार्य कर रहे एजेंसी में तालमेल स्थापित नहीं होने के कारण गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है और इससे लोगों को आवागमन में परेशानी तो हो ही रही है, साथ ही कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.

Last Updated : Dec 11, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.