ETV Bharat / state

सरायकेला के हथियाडीह में फुटबॉल मैदान पर उद्योग लगाए जाने पर भड़के ग्रामीण, लोगों ने किया भारी विरोध

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 4:57 PM IST

Villagers protest in Seraikela
Villagers protest in Seraikela

हथियाडीह में उद्योग के लिए खेल का मैदान आवंटित करने पर ग्रामीण भड़क गए हैं. उन्होंने निर्माण कार्य शुरू करने का भारी विरोध किया. भारी विराध के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की है. Villagers protest in Seraikela.

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 7 से सटे हथियाडीह में जियाडा द्वारा उद्योग लगाने के लिए खेल का मैदान आवंटित किये जाने का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. बता दें कि हथियाडीह फुटबॉल मैदान की जमीन जियाडा द्वारा जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड को नये उद्योग लगाने के लिए आवंटित की गयी है. बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा उक्त जमीन की घेराबंदी कर निर्माण कार्य शुरू करने का विरोध किया.

यह भी पढ़ें: इंदर अग्रवाल ने चौथी बार संभाला एसिया के अध्यक्ष का पदभार, उम्मीदों पर खरा उतरने की करेंगे कोशिश

निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को रोक दिया गया और महिलाओं और बच्चों ने निर्माण कार्य नहीं करने दिया. घंटों चले विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर जिला प्रशासनिक अधिकारी एसडीओ पारुल सिंह, डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स और जिला पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से ये लोग उस जमीन को फुटबॉल मैदान के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. वहां उद्योग स्थापित करने से बच्चों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. बच्चों के खेलने के लिए जमीन भी नहीं बचेगी. भारी हंगामे के बीच घेराबंदी और निर्माण कार्य घंटों बाधित रही. कंपनी प्रबंधन अलग से मैदान उपलब्ध कराने को तैयार है.

अलग खेल का मैदान विकसित करने का आश्वासन: जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि उक्त जमीन उन्हें जियाडा द्वारा आवंटित की गयी है. जहां उद्योग स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. जबकि इस जमीन के पास के एक हिस्से को विकसित कर खेल के मैदान के रूप में ग्रामीणों को दिया जाएगा, लेकिन ग्रामीण इसके लिए तैयार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.