ETV Bharat / state

रक्तदान बड़ा कोई दान नहीं, रक्तदान से ही मिलता है जीवन दान: अर्जुन मुंडा

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 1:34 AM IST

सरायकेला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. इस मौके पर कुल 105 लोगों ने रक्त दान किया.

union minister arjun munda inaugurates blood donation camp in seraikela
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

सरायकेला: खरसावां क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खरसावां के सामुदायिक भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. रक्त दान शिविर का उदघाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कुल 105 लोगों ने रक्त दान किया.

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं

लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं का ही नाम रक्तदान है, रक्तदान से बड़ा कोई दान भी नहीं है. विज्ञान ने बहुत प्रगति की है, पर रक्त का कोई विकल्प तैयार नहीं किया जा सका है. रक्तदान करके ही हम जीवन दान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी रक्त दान के प्रति जागरुकता आई है. करीब 25 साल पहले खरसावां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जो अब लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें- रक्त संग्रह कर नरेंद्र मोदी फैंस क्लब ने बनाया कीर्तिमान, रघुवर दास ने की सराहना


रक्तदाताओं का सम्मान

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया. मौके पर पहली बार रक्तदान करने वाले दिव्यांग रंजन प्रमाणिक को भी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.