ETV Bharat / state

बिजली के करंट से दो मिस्त्री की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 6:49 AM IST

प्रदेश के दो अलग अलग जिलों में बिजली के करंट से दो मिस्त्री की मौत हो (death in electric shock) गयी है. सरायकेला में बिजली के पोल पर काम करने के लिए चढ़े मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं पलामू में एक राजमिस्त्री हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. इन घटनाओं को लेकर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है.

two died due to electric current in Seraikela and Palamu
मिस्त्री की मौत

पलामू,सरायकेला: बरसात के दिनों में बिजली काम करना महंगा पड़ सकता है. अगर करंट पास हो रहा हो तो ये और भी घातक है. ऐसी ही दो घटनाएं दो जिलों में सामने आई हैं. जहां बिजली के करंट से दो मिस्त्री की मौत हो (two died due to electric current) गयी है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में करंट से बिजली मिस्त्री की मौत, लोगों ने रांची पटना मुख्य मार्ग पर लगाया जाम

सरायकेला के कांड्रा स्थित हुदू पंचायत अंतर्गत कुणामर्चा गांव में बिजली के पोल पर चढ़े 23 वर्षीय बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. बिजली मिस्त्री का नाम राहुल बेज है. बिजली के पोल पर अचानक ही करंट दौड़ने लगी. जिसकी चपेट में राहुल बेज आ गया और उसकी बिजली के पोल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि जब शट डाउन करके काम हो रहा था तो अचानक बिजली कैसे आ गयी. इसको लेकर उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ, इसके विभाग मुआवजा दे. वहीं ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी जेएमएम जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा को मिलने पर वो घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है.

पलामू में मापी के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया राजमिस्त्रीः पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के रेडमा में दीवार की मापी के दौरान एक राजमिस्त्री हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया. इसमें राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया गया है. मृतक राजमिस्त्री मिथिलेश राम पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार मिथिलेश राम एक व्यक्ति के घर के निर्माण कार्य में लगा था. घर के उपर से 33 हजार की हाई वोल्टेज तार गुजरी हुई थी, रविवार को मिथिलेश राम निर्माणाधीन घर की मापी ले रहा था. इसी क्रम में मापी का टेप उसने बाहर निकाला जो हाई वोल्टेज तार की संपर्क में आ गया. इससे मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद टीओपी 2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस मौके पर पंहुचे घटना कि जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.