ETV Bharat / state

147 किलो अवैध डोडा जब्त, अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 18, 2021, 5:37 PM IST

सरायकेला में 147 किलो अवैध डोडा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जब्त किए गए डोडा की कीमत करीब दो लाख रुपया आंकी जा रही है. हरियाणा, पंजाब के ट्रक ड्राइवर को यह डोडा बेचते थे.

three-smugglers-arrested-with-147-kg-illegal-doda-in-seraikela
तीन तस्कर गिरफ्तार

सरायकेला: चांडिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो में लदे 13 बोरे में बंद 147 किलो अवैध डोडा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. सभी को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अड़की थाना क्षेत्र के उलिहातू के साहदेव मुंडा, कुचाई थाना क्षेत्र के बाड़ेमचा के सुखराम मुंडा और चौका थाना क्षेत्र के लेंगडीह निवासी विश्वनाथ मांझी शामिल है.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री को अपशब्द कहने वाले डॉक्टर ओपी आनंद का नया बखेड़ा, DC से अस्पताल में इलाजरत मरीजों को शिफ्ट करने को कहा


ऐसे हुई गिरफ्तारी
सरायकेला-खरसावां एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध डोडा लदा ऑटो उरमाल की तरफ आ रहा है. जिसके बाद चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई. जिसमें चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव, एसआई चंदन कुमार, नितेश कुमार एवं एएसआई बालेश्वर पासवान शामिल रहे. टीम ने सोमवार की रात्रि करीब दो बजे चौका के एनएच 33 स्थित पोड़का कटिंग के पास चेकिंग नाका लगा दिया. एक ऑटो को रोका गया तो उसमें डोडा लदा हुआ था, जिसमें सवार तीन लोग को गिरफ्तार कर लिया गया.

चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने चांडिल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पूछताछ के दौरान तीनो तस्करों ने बताया कि वो लोग हरियाणा, पंजाब के ट्रक ड्राइवर को यह डोडा बेचते थे, पंजाब और हरियाणा में इस डोडा की काफी मांग है. जब्त किए गए डोडा की कीमत करीब दो लाख रुपया आंकी जा रही है. पुलिस तीनों तस्करों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.