ETV Bharat / state

Crime News Seraikela: दो अलग-अलग कांड का खुलासा, शिकंजे में दो गांजा तस्कर

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Jul 22, 2022, 9:13 AM IST

सरायकेला में चांडिल अनुमंडल पुलिस ने दो अलग-अलग कांडों का खुलासा किया है. जिसमें दो गांजा तस्कर समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार ( criminals arrested in Seraikela) किए गए हैं. ये सभी मामले कपाली ओपी क्षेत्र के हैं.

Three criminals arrested in Seraikela
सरायकेला

सरायकेलाः चांडिल थाना की कपाली पुलिस ने दो अलग अलग मामलों का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार (Three criminals arrested) किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्वी सिंहभूम जिला के मुसाबनी थाना अंतर्गत बदिया निवासी मो. फिरोज, शेख असगर और सरायकेला के माझी टोला सिनी का अख्तर अंसारी उर्फ अख्तर बच्चा शामिल है. इसकी जानकारी गुरुवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी.

इसे भी पढ़ें- ट्रक ड्राइवर से लूट के मामले में पांच गिरफ्तार, खिलौने वाले पिस्तौल से देते थे घटना को अंजाम


सरायकेला में गांजा की तस्करी में दो गिरफ्तारः कपाली ओपी क्षेत्र के बंधुगोड़ा में पुलिस गश्ती दल द्वारा अवैध रूप से गांजा (smuggling of ganja) ले जाते हुए एक इनोवा (ओआर 02बीए 3366) को 12 अगस्त 2020 में पकड़ा गया था. उस वक्त पुलिस ने इनोवा से दो बोरे में रखे 93 पैकेट (189 किलो) गांजा बरामद किया था. उसपर सवार शाहरूख खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. उस वाहन पर सवार अन्य तीन अभियुक्त रात के अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे थे. पुलिस ने इनोवा कार व एक मोबाइल जब्त किया था. इस संबंध में चांडिल थाना के कपाली ओपी थाना में मामला दर्ज किया गया था. एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर छापामारी की गई. इसी क्रम में आरोपी मो फिरोज व शेख असगर को गिरफ्तार किया गया.

चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह

एक बाइक चोर गिरफ्तारः बाइक चोरी की घटना पर रोक लगाने के उद्देश्य से लगातार छापेमारी कर रही कपाली पुलिस ने एक अभियुक्त सरायकेला निवासी अख्तर अंसारी उर्फ अख्तर बच्चा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए दो बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर संख्या (जेएच 05सीक्यू 1637) और हीरो ग्लैमर जिसका नंबर मिटाया हुआ है, को बरामद किया है. इस संबंध में एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि बाइक चोर के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.

Last Updated : Jul 22, 2022, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.