ETV Bharat / state

सरायकेला में एटीएम में चोरी का प्रयासः सीसीटीवी पर मारा ब्लैक रंग का स्प्रे, सुरक्षा उपकरणों के काटे तार

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 3:36 PM IST

Theft attempt in Bank ATM in Seraikela
सरायकेला में बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास

पहले बैंक एटीएम में लगे सीसीटीवी पर ब्लैक कलर का स्प्रे, फिर फायर सेफ्टी और सुरक्षा उपकरणों के काटे तार. लेकिन इतनी मशक्कत के बाद भी वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. जी हां, सरायकेला में चोरी का प्रयास का मामला सामने आया है (Theft attempt in Bank ATM in Seraikela). पूरी घटना चांडिल थाना क्षेत्र की है.

सरायकेला: बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए जगह जगह पर एटीएम की सुविधा दी है. लेकिन ऐसे एटीएम अक्सर चोरों के निशाने पर रहते हैं. एटीएम में सुरक्षा है तो उसका तोड़ भी आजकल के हाई टेक हो चुके चोर अपने पास रखते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने सरायकेला में सामने आया है. जहां एक निजी बैंक के एटीएम से चोरी का प्रयास हुआ है पर कड़ी मेहनत के बाद भी चोर कामयाब नहीं हो पाए.

इसे भी पढ़ें- गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

गुरुवार अहले सुबह जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चांडिल बाजार स्थित निजी बैंक के एटीएम में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया (Theft attempt in Bank ATM in Seraikela). लेकिन पुलिस की सजगता के कारण चोर अपने इरादे में सफल नहीं हो पाए. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह तकरीबन 3:30 बजे एटीएम में चोरी की नीयत से कुछ नकाबपोश घुस आए थे. एक चोर ने सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक रंग का स्प्रे मार दिया. जिसके बाद एटीएम में लगे फायर अलार्म और सेफ्टी उपकरण के तार भी काट डाले.

लेकिन इतने में बैंक सुरक्षा से संबंधित जानकारी पुलिस को प्राप्त हो गयी. जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और चोरों को एटीएम से चोरी करने के मंसूबे पर पानी फेर दिया (Theft attempt in Bank ATM in Seraikela). हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही एटीएम में चोरी करने के लिए गए सभी चोर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक और गैस कटर बरामद किया है.

इस घटना की जानकारी प्राप्त होने पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी अजीत कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की. एसडीपीओ ने बताया कि जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्र में सक्रिय एटीएम चोर गिरोह द्वारा इस घटना को संभवतः अंजाम दिया जा सकता है. ऐसे में इनकी पहचाने करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यहां बता दें कि 2 माह पूर्व गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक स्थित एक निजी बैंक में भी चोरों ने गैस कटर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.