ETV Bharat / state

Seraikela News: हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, वन विभाग पर लगाया अनदेखी करने का आरोप

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 11:02 AM IST

सरायकेला के चांडिल में जंगली हाथी के आतंक के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग पर अनदेखी करने का आरोप लगाया और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की.

terror of elephant in seraikela
terror of elephant in seraikela

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के चांडिल में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार सुबह चांडिल थाना क्षेत्र के मानीकूई के पास तारकुआं गांव में जंगली हाथी ने एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें: Seraikela Chadak Puja: पीठ में कील चुभोकर 50 फीट ऊपर खूंटे से लटक भोक्ता करते हैं भगवान की आराधना, दशकों से चली आ रही परंपरा

दरअसल, तारकुंआ गांव निवासी बिनोती सिंह सरदार नाम की महिला के घर और बाउंड्रीवाल को जंगली हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया और मुआवजा की मांग को लेकर चांडिल- कांड्रा मार्ग सुबह 8:00 बजे से जाम कर दिया. जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित रहा. घटना की जानकारी चांडिल पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया और आवागमन शुरू कराया गया.

एक सप्ताह से जंगली हाथी ने जमाया है डेरा, वन विभाग ने नहीं की कार्रवाई: आक्रोशित तारकुआं गांव के ग्रामीणों ने बताया कि झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने बीते एक सप्ताह से मानीकूई के आसपास के क्षेत्रों में अपना डेरा जमाया हुआ है. लेकिन, वन विभाग द्वारा हाथी को भगाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए. जिसके चलते हाथी घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. गांव की आक्रोशित महिलाओं ने वन विभाग से कार्रवाई के साथ मुआवजे की भी मांग की है. मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख अमला मुर्मू ने बताया कि अक्सर हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जाता है, वन विभाग के ढुलमुल रवैया के चलते हाथियों का झुंड बार-बार यहां पहुंचता है. इससे ग्रामीण दहशत में जीने को विवश हैं. इस मौके पर विरोध करने वाली महिलाओं में प्रमुख रूप से महिला समिति मंजू गोराई, योसना गोप, मंजू सिंह सरदार, अंजना गोस्वामी, किरण लोहार, सरस्वती सिंह सरदार समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.