ETV Bharat / state

टाटा स्टील के अधिकारी पर गलत तरीके से प्लॉट पर कब्जे का आरोप, सीओ के आदेश पर रूका निर्माण कार्य

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 2:22 PM IST

Tata Steel official accused of wrongly occupying plot in seraikela
गलत तरीके से प्लॉट पर कब्जे का आरोप,

टाटा स्टील के अधिकारी कमलेश चौधरी पर जालसाजी कर प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगा है. इस जमीन पर कराए जा रहे निर्माण को भी रोक दिया गया है.

सरायकेला: टाटा स्टील के बड़े अधिकारी कमलेश चौधरी पर अपनी पत्नी देवात्मा देवी के नाम से जालसाजी कर प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगा है. जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक तिवारी ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले के आदित्यपुर हरिओम नगर स्थित शांति नगर को-ऑपरेटिव सोसायटी में जालसाजी की गई है. इस संबंध में 2016 में आदित्यपुर थाने में एक केस भी दर्ज किया गया था जो अब तक विचाराधीन है.

ये भी पढे़ं:- सरायकेला कोर्ट से केस रिकॉर्ड गायब होने का मामला, हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

कैसे आवंटित की जाती है जमीन: जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि, सोसायटी एक्ट के तहत किसी भी सदस्य को पहले को-ऑपरेटिव सोसाइटी का सदस्य बनना पड़ता है. उसके बाद सोसाइटी द्वारा तय कर उसे जमीन आवंटित की जाती है. जिसका कुल 5% सोसाइटी के फंड में जमा करना होता है. लेकिन टाटा स्टील के अधिकारी कमलेश चौधरी द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया था.

देखें वीडियो
सरकारी जमीन पर निर्माण को अंचल कार्यालय ने रोका: टाटा स्टील के अधिकारी कमलेश चौधरी द्वारा गलत तरीके से हासिल किए गए प्लॉट और इससे सटे सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से पक्का निर्माण करवाया जा रहा था. जिसकी जानकारी नगर निगम और गम्हरिया अंचलाधिकारी को प्राप्त हुई जिसके बाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त द्वारा विजिलेंस टीम मौके पर भेजा गया, साथ ही गम्हरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने भी अंचल कर्मी मनोज सिंह , अमीन समेत अन्य कर्मचारियों को जमीन की मापी कराने भेजा गया. जिसके बाद कुछ देर के लिए पक्का निर्माण की प्रक्रिया को रोका गया ,हालांकि कुछ देर बाद दुस्साहस का परिचय देते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने दोबारा यहां निर्माण शुरू कर दिया जिसे अंचल अधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर तुरंत रोक दिया गया. गलत तरीके से पास कराया नक्शा: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 के शांति नगर को-ऑपरेटिव सोसाइटी में अवैध निर्माण और बिना नक्शा के स्थायी निर्माण करने पर 4 महीने पहले नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद द्वारा टाटा स्टील अधिकारी कमलेश चौधरी को नोटिस भेजा गया था. इसके अलावा सरकारी जमीन और इससे सटे सरकारी नाले के अतिक्रमण करने पर अपर नगर आयुक्त द्वारा जमकर फटकार लगाई गई थी. वहीं पूरे मामले पर अपर नगर आयुक्त ने कमलेश चौधरी से सरकारी जमीन पर निर्माण नहीं किए जाने संबंधित लिखित आवेदन भी लिया था, बावजूद इसके टाटा स्टील के अधिकारी कमलेश चौधरी ने अपर नगर आयुक्त के नोटिस को ठेंगा दिखाते हुए दोबारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया जिस पर कार्रवाई की गई. अपर आयुक्त करेंगे एसडीएम कोर्ट में मामला दर्ज: टाटा स्टील के अधिकारी द्वारा बार-बार नगर निगम के आदेश की अवहेलना मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद द्वारा एसडीएम कोर्ट में धारा 144, 133 और 107 के तहत मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है. गौरतलब है कि शांति नगर कोऑपरेटिव सोसायटी में जमीन आवंटन संबंधित कई त्रुटियां है, जिसे लेकर वर्ष 2016 में तत्कालीन अध्यक्ष दिनेश मिश्रा के विरुद्ध 151/16 केस नंबर दर्ज हुआ था जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
Last Updated :Apr 24, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.