स्कूटी की सर्विसिंग कराने जा रही थी महिला, अचानक लग गई आग
Updated on: Jan 23, 2023, 5:39 PM IST

स्कूटी की सर्विसिंग कराने जा रही थी महिला, अचानक लग गई आग
Updated on: Jan 23, 2023, 5:39 PM IST
सरायकेला में अचानक चलती स्कूटी में आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर घटी है.
सरायकेलाः कभी-कभी ऐसा होता है कि आप हंसते-खेलते किसी सफर पर हों, या रोजाना के काम-काज कर रहे हो, तभी अचानक से आपके सामने मौत आ जाती है. ऐसे में अगर आपकी जान बच जाए, तो बड़ी गनीमत है. ऐसा ही हुआ कुछ सरायकेला में एक महिला के साथ. जब अचानक लगी आग ने उसके होश उड़ा दिए.
ये भी पढ़ेंः धनबादः सिगरेट से कमरे में लगी आग, जलकर युवक की मौत
चलती स्कूटी में लगी आगः दरअसल सरायकेला के आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर एक महिला हादसे का शिकार हुई. यह हादसा आरआईटी मोड़ के पास एएसएल मोटर्स के ठीक सामने हुआ. सोमवार की दोपहर अपनी नई स्कूटी पर सवार हो कर महिला जा रही थी कि अचानक उसमें आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे स्कूटी पूरी तरह जल गई.
जान बचाकर भागी महिलाः प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी नई स्कूटी पर सवार होकर महिला शहर के आईटी मोड़ की तरफ जा रही थी. तभी अचानक स्कूटी में आग लग गई. देखते ही देखते कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. महिला को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो करे तो क्या करे. आखिरकार महिला स्कूटी छोड़ भाग खड़ी हुई और अपनी जान बचा ली.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबूः घटना की वजह से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया. बाद में स्थानीय आदित्यपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. आग बुझने के बाद अफरा-तफरी का माहौल शांत हुआ. बताया जा रहा है कि महिला अपने स्कूटी की सर्विसिंग कराने जा रही थी.
