ETV Bharat / state

Road accident in Seraikela: बाइक सवार युवकों को ट्रेलर ने मारी टक्कर, हादसे में गयी दोनों की जान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 12:07 PM IST

सरायकेला में सड़क दुर्घटना हुई है. चांडिल थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ लिया जबकि चालक फरार हो गया है.

Road accident in Seraikela two youth died due to collision with trailer
सरायकेला में सड़क हादसा, ट्रेलर की टक्कर से दो युवकों की मौत

सरायकेला सड़क हादसे में दो युवक की मौत

सरायकेला: जिले के चांडिल थाना अंतर्गत शहर के पास सड़क दुर्घटना हुई है. जहां एलिफेंट कॉरिडोर पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस जोरदार धक्के की वजह से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद ट्रेलर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें: Road Accident in Sahibganj: रोड एक्सीडेंट में दो युवक की मौत, तीन जख्मी

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को चांडिल थाना क्षेत्र के एदलबेड़ा गांव निवासी दुखुराम सोरेन और खेतूराम सोरेन आसनवनी के नजदीक पेट्रोल पंप से अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे. इसी बीच एलिफेंट कॉरिडोर पर रॉन्ग साइड से आ रही तेज गति ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर मारने के बाद चालक ने ट्रेलर को रोकने के बजाए, काफी दूर तक बाइक को घसीट कर ले गया. जब आसपास के लोगों ने यह दृश्य देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगे, लोगों को चिल्लाता देख ड्राइवर ट्रेलर लेकर भागने लगा लेकिन ग्रामीणों की मदद से ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया लेकिन चालक वहां से फरार हो गया.

इस हादसे को लेकर चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर वो दलबल के साथ यहां पहुंचे, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और चालक मौके से फरार हो गया है. शव को कब्जे में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय चालक बड़ी गाड़ियां को काफी तेज गति से चलाते हैं. जिस वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना होती हैं और इससे कभी कभी जान-माल का भी काफी नुकसान होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.