ETV Bharat / state

सरायकेला: अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, छापेमारी में 5 ट्रैक्टर जब्त

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 9:32 AM IST

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध बालू उत्खनन पर कार्रवाई के लिए छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बालू लदा पांच ट्रक जब्त किया. फिलहाल, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

raids against illegal sand mining in seraikela
बालू लदा ट्रक

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सापड़ा के गौरी घाट में गुरुवार रात उपायुक्त के निर्देश पर अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पांच ट्रक बालू जब्त किया गया. वहीं, मामले को लेकर आदित्यपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बालू की अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने के बाद सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार, गम्हरिया अंचलाधिकारी धनंजय पुलिस बल के साथ आदित्यपुर से लेकर सापड़ा तक बालू घाटों पर पहुंचे और छापेमारी की. इस दौरान सापड़ा के गौरी घाट से अवैध रूप से लादे गए बालू वाले पांच ट्रकों को जब्त किया गया. इस मामले को लेकर गाड़ी चालक और गाड़ी के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि सत्ता पक्ष के एक नेता की शह पर गौरी घाट, सापड़ा आदि में बालू की अवैध खनन का काम कराया जा रहा था. पुलिस उसे सत्यापित कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

घाटों से बालू उठाव
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश उद्यान से रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक बालू माफिया अवैध बालू का उत्खनन करते हैं. हैरत की बात यह है कि इस दौरान आदित्यपुर पुलिस इन इलाको में गश्त लगाती रहती है लेकिन सड़को पर अवैध बालू का उत्खनन कर चल रही इन ट्रकों को पुलिस रोकती टोकती नहीं है.

ये भी पढ़े-'सरना धर्म कोड' के लिए आर-पार की तैयारी, क्या इसके बिना मिट जाएगा आदिवासियों का अस्तित्व ?

जयप्रकाश उद्यान के आसपास कॉलोनियों के लोगों का कहना है कि रात में बालू उत्खनन कर ले जानेवाले गाड़ियों से सभी भयभीत हैं. इसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. वहीं गाड़ियों के आवाज से लोगों का सोना मुश्किल हो गया है. चार साल पहले जयप्रकाश उद्यान में बालू उठाव को लेकर ही हत्या की घटना घट चुकी है लेकिन पुलिस सब कुछ जानकर अनजान बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.