ETV Bharat / state

सरायकेला: अधेड़ महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:29 PM IST

बेल्डीह बस्ती जाने के रास्ते में एक झोपड़ी में विगत 30 मार्च को अज्ञात महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था. प्रथम दृष्टया महिला की हत्या कर शव को छिपाने का मामला लग रहा था.

Police arrested the accused of rape in seraikela
अधेड़ महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल्डीह बस्ती में अधेड़ महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- 'एकतरफा प्यार का ऐसा अंजाम'...प्रेमी के धोखा देने के बाद दर-दर भटक रही थी युवती, अस्पताल में मौत से लड़ रही जंग

जानकारी के अनुसार, बेल्डीह बस्ती जाने के रास्ते में एक झोपड़ी में विगत 30 मार्च को अज्ञात महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था. प्रथम दृष्टया महिला की हत्या कर शव को छिपाने का मामला लग रहा था. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्जकर जांच की. इस दौरान मृतक की पहचान जांबी बिरुली के रूप में की गई, जो आस-पास के घर और होटलों में साफ-सफाई करती थी.

दो आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस ने महिला की हत्या को अंजाम देने के आरोप में स्थानीय बेल्डीह बस्ती के रहने वाले राजा करवा और करण बेदिया उर्फ फंटूश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच के दौरान दोनों अभियुक्त ने अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या के अपराध को स्वीकार किया है.

नशे की हालत में दिया घटना को अंजाम
महिला की हत्या के जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि दोनों आरोपियों ने शराब पीकर पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद ईंट और पत्थर से कूचकर महिला की हत्या कर दी. पूरे हत्याकांड के खुलासे में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता और उनके टीम की अहम भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.