ETV Bharat / state

सरायकेला में चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा, पेड़ से बांधकर पुलिस को दी खबर

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:54 PM IST

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में घर से चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुटी है. पिछले कुछ दिनों में चोरी की घटना बढ़ी है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

People caught thief in seraikela
सरायकेला में लोगों ने मोबाइल चोर को पकड़ा

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आशियाना चौक के पास चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

हल्ला करने पर लोग जगे और दौड़कर चोर को पकड़ लिया

घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार देर रात युवक एक घर में चोरी करने घुसा था. पीड़ित महिला पोलता गोराई ने बताया कि उसे देर रात आभास हुआ कि घर से कोई निकला है. उठकर दूसरे कमरे में गई तो देखा कि अलमारी का दरवाजा खुला है. मोबाइल भी गायब है. हल्ला करने पर लोग जगे तो देखा कि एक युवक भाग रहा है. उसे दौड़कर पकड़ लिया. युवक के पास से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है.

युवक ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसके साथ एक और युवक था जो मौके से फरार हो गया. दूसरे आरोपी का नाम मोनू है जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पिछले कुछ दिनों में चोरी की घटना लगातार बढ़ी है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.