ETV Bharat / state

सरायकेला: कोल्हान विश्वविद्यालय स्थापना दिवस, शिक्षक और कर्मचारी को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 9:21 PM IST

सरायकेला खबर
कोल्हान विश्वविद्यालय स्थापना दिवस

सरायकेला जिले में गुरुवार को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां शिक्षक और कर्मचारी को सम्मानित किया गया. वहीं, अध्यक्ष शकुंतला माहली ने नए उपायुक्त और उप विकास आयुक्त से मुलाकात की.

सरायकेला: कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के आदेशानुसार काशी साहू कॉलेज से वर्ष 2019-2020 में सेवामुक्त शिक्षक सुषमा दास, वनस्पति विज्ञान, जोकि 30 सितंबर 2019 को सेवनिर्वित हुए. वहीं, दो चतुर्थ वर्ग कर्मचारी सत्यजीत महतो, जो मई 2020 में एवं जीवन कैबर्थ जोकि मार्च 2020 में सेवनिर्वित हुए.

कार्यक्रम में किया गया सामाजिक दूरी का पालन
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीपी रजवार की तरफ से सभी को पुष्पगुच्छ, शाल ओर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके सुखद भविष्य की कामना की गई. इस कोरोना महामारी काल को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके डॉ. कृष्णा प्यारे, विजय सिन्हा, कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आचार्य, जयप्रकश पाठक, कविता सारंगी आदि लोग उपस्थित रहे.


इसे भी पढ़ें-सरायकेला: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का हुआ वितरण


नए उपायुक्त और उप विकास आयुक्त से मुलाकात
सरायकेला, खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला माहली ने जिले के नए उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी एवं उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई से मुलाकात की, साथ ही उन्होंने उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त को जिले में पदस्थापित होने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने जिले में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी पर चिंता जाहिर की और समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.