ETV Bharat / state

आदित्यपुर में आयोजित एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट संपन्न, जुअल सरकार बने विजेता

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 11:46 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 12:13 PM IST

ntpc-national-ranking-archery-tournament-concluded
एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट संपन्न,

सरायकेला के एनआईटी आदित्यपुर में आयोजित एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट संपन्न हो गया है. अंतिम दिन के मुकाबले में सब जूनियर बालक रिकवर वर्ग पश्चिम बंगाल के जुअल सरकार विजेता बने हैं वहीं यूपी के आशीष तिवारी दूसरे व राजस्थान के केके सिंह तीसरे स्थान पर रहे.

सरायकेला: एनआईटी आदित्यपुर में आयोजित द्वितीय एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट संपन्न हो गया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावां जिला तीरंदाजी संघ की अध्यक्ष मीरा मुंडा, कोल्हान विश्वविद्यालय के डीन एबीएम कॉलेज की प्राचार्य मुदिता चंद्रा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी संजीव सिंह समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे. अंतिम दिन के मुकाबले में सब जूनियर बालक रिकवर वर्ग पश्चिम बंगाल के जुअल सरकार विजेता बने.

ये भी पढ़ें:- सरायकेला में द्वितीय एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट, राष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी सहित कई खिलाड़ियों ने साधा निशाना

दूसरे स्थान पर रहा यूपी: एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट में यूपी के आशीष तिवारी दूसरे व राजस्थान के केके सिंह तीसरे स्थान पर रहे. सब जूनियर बालिका वर्ग में मंजरी अलोन पहले तमन्ना दूसरे व सोनिया ठाकुर तीसरे स्थान पर रही. जबकि कंपाउंड बालक वर्ग में राजस्थान के प्रज्वल पहले झारखंड के प्रकाश माली दूसरे व हरियाणा के कौशल तीसरे स्थान पर रहे. सब जूनियर बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की अदिति गोपीचंद स्वामी पहले प्रनीति कौर दूसरे और दिल्ली के ऐश्वर्या सिंह तीसरे स्थान पर रहे.

देखें वीडियो
सरायकेला में पहली बार आयोजित हुई प्रतियोगिता: भारी तपिश भरे गर्मी के बीच अप्रैल महीने में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाजी प्रतियोगिता को लेकर देश के शीर्ष तीरंदाजो में भी टूर्नामेंट के प्रति जोश दिखा, पूर्व में राष्ट्रीय तीरंदाज पद्मश्री दीपिका कुमारी ने केंद्रीय मंत्री और भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा के गृह जिला में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा था कि टूर्नामेंट के बाद निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म प्राप्त होगा. वहीं राष्ट्रीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने टूर्नामेंट में शिरकत करने के दौरान बताया था कि अपने दो दशक के कैरियर में इन्होंने टूर्नामेंट का ऐसा आयोजन पहली बार देखा है, जहां राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय रूप देने का बखूबी प्रयास किया गया है.
Last Updated :Apr 11, 2022, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.