ETV Bharat / state

Seraikela News: जमीन मुआवजा विवाद में चाचा-चाची पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, आरोपी भतीजा गिरफ्तार

author img

By

Published : May 6, 2023, 10:43 PM IST

सरायकेला जिले के चांडिल में युवक ने अपने चाचा चाची पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. यह हमला जमीन के मुआवजे के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

nephew attack uncle and aunt
nephew attack uncle and aunt

सरायकेला: जिले के चांडिल के नीमडीह थाना क्षेत्र में जमीन मुआवजा बंटवारा विवाद में दंपती पर तेजधार हथियार से हमला किए जाने की घटना सामने आयी है. इस घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: इरफान अंसारी ने बजरंग दल को बताया उग्रवादी संगठन, सरकारी से की बैन लगाने की मांग

बताया जाता है कि नीमडीह थाना के पितकी के पास शनिवार को बाइक पर पूजा करने जा रहे दंपती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें दंपती के सिर पर गहरी चोट आयी है. घटना के बाद घायल दंपत्ति को पहले चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि शनिवार को मधुसुदन दास और उसकी पत्नी संजीता दास पूजा करने जा रहे थे. तभी जमीन मुआवजा बंटवारा मामले को लेकर चल रहे विवाद में भतीजे बादल दास ने पति पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला किया है. पुलिस ने आरोपी हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जमीन मुआवजा का पैसा नहीं मिलने की रंजिश में हमला: प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिल्ला गांव के मधुसुदन दास और बादल चंद्र दास के बीच पुराना जमीन का विवाद चल रहा है. नीमडीह थाना क्षेत्र के जामडीह में एनएच 33 सड़क निर्माण के दौरान जमीन मुआवजा बंटवारे को लेकर चाचा मधुसूदन दास और भतीजे बादल चंद्र दास के बीच विवाद चल रहा था. मुआवजा का पैसा भतीजे को नहीं मिल पाने के कारण उसने घटना को अंजाम दिया है. इधर, हमले में घायल दंपत्ति की बेटी आराधना दास के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भतीजे बादल चंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हमला में प्रयुक्त तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.