ETV Bharat / state

गला रेतकर महिला की निर्मम हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 9:16 PM IST

गला रेतकर महिला की निर्मम हत्या

सरायकेला में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. शुरु तापे की हत्या किसने की इसकी जांच सदर थाना पुलिस कर रही है. महिला की हत्या के बाद उनके परिजनों में काफी आक्रोश है. उनकी मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाए.

सरायकेला: जिले के सदर थाना अंतर्गत मुडकुम गांव की रहने वाली 50 वर्षीय शुरु तापे की अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है. शुरु तापे का शव मुड़कुम गांव के में खरकई नदी के किनारे बरामद किया गया है. महिला की हत्या के बाद उनके परिजनों में काफी आक्रोश है.

देखें पूरी खबर

13 सितंबर से ही थी लापता
जानकारी के अनुसार, शुरु तापे 13 सितंबर से अपने घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उनकी बहुत खोजबीन की. महिला के नहीं मिलने पर परिजनों ने स्थानीय सदर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रविवार को महिला का शव नदी किनारे से बरामद हुआ है, जिसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें:- JMM नेता गहन टुडू की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गुस्साए समर्थकों ने बरकाकाना-उरीमारी मुख्य मार्ग किया जाम

घटना के बाद से पुलिस छानबीन में जुट गई है. फिलहाल सदर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की हत्या किसने की और क्यों की है इसपर रहस्य बरकरार है.

Intro:सरायकेला जिले के सदर थाना अंतर्गत मुडकुम गांव की रहने वाली 50 वर्षीय विधवा शुरु तापे की निर्मम हत्या गला काट कर दी गई, मृत विधवा महिला का शव मुड़कुम गांव के पास स्थित खरकई नदी के किनारे से बरामद किया गया है. जबकि मृतका के शव के गले पर काटने के कई गंभीर निशान भी हैं.Body:इधर मृत महिला के हत्या से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है, जबकि परिजनों ने हत्यारों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

13 सितंबर से ही थी लापता

बताया जाता है कि मृत 50 वर्षीय विधवा महिला शुरु तापे 13 सितंबर से अपने घर से लापता हो गई थी, इस बीच महिला के परिजनों ने स्थानीय सदर थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज कराया था. वही आज शाम महिला का शव मिलने से परिजनों का बुरा हाल है.

Conclusion:इस हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं हत्यारों का पता नहीं चल सका है , जबकि इस हत्याकांड पर रहस्य बरकरार है.

बाइट - सुक्रा तापे (मृतका का भतीजा,)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.