ETV Bharat / state

गम्हरिया में जाहेरथान निर्माण का मंत्री चंपई ने किया शिलान्यास, मुख्यमंत्री गाड़ी बस योजना को लेकर की ये महत्वपूर्ण घोषणा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 10:12 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/08-November-2023/jh-ser-01-mantri-shilanaysh-jh10027_08112023212024_0811f_1699458624_233.jpg
Jaherthan Construction In Seraikela

सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड के टायो गेट जाहेरथान का निर्माण जल्द शुरू होगा. योजना पर दो करोड़ 95 लाख खर्च किए जाएंगे. इसके तहत जाहेरथान निर्माण का शिलान्यास झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेन ने किया. इस दौरान उन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण घोषनाएं भी की. Minister Champai Soren laid foundation stone.

सरायकेला-खरसावां: झारखंड सरकार आदिवासी मूलवासियों के हितों की रक्षा के प्रति कटिबंध है. गांव के लोगों को अब शहर के तर्ज पर मल्टीपर्पस एयर कंडीशन हॉल की सुविधा प्राप्त होगी. सरकार ने मॉडल जाहेरथान बनाने का निर्णय लिया है. जिसे धरातल पर उतरने का काम किया जा रहा है. यह बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के टायो गेट जाहेरथान के शिलान्यास के अवसर पर कही.

ये भी पढ़ें-झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी, कहा- बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए मेहनत के साथ अच्छे लोगों का साथ जरूरी

इस वर्ष विगत 30 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सरायकेला में जोहर यात्रा कार्यक्रम के दौरान गम्हरिया प्रखंड के टायो गेट जाहेरथान को मॉडल जाहेरथान बनाने और सौंदर्यीकरण कराने की घोषणा की थी. इसी के तहत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के 2 करोड़ 95 लाख की लागत की इस योजना का मंत्री चंपई सोरेन ने शिलान्यास किया. इसी योजना में 90 लाख 55 लाख की लागत से योजना के दूसरे चरण की भी शुरुआत होगी. इसके अलावा गम्हरिया प्रखंड की रापचा पंचायत के मुर्गागुट्टू गांव में तकरीबन 4 करोड़ की योजना से जाहेरथान सौंदर्यीकरण का भी मंत्री ने शिलान्यास किया. इस मौके पर एलईडी स्क्रीन पर जाहेरथान निर्माण और लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं पर आधारित वृत्त चित्र भी दिखायी गई.

गांव में मांझी बाबा के लिए आवास, छात्रों और आंदोलनकारियों को नि:शुल्क बस सेवा का लाभः शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा सभी गांव में मांझी बाबा के लिए आवास का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री गाड़ी बस योजना के तहत सभी गांव को बस चला कर जोड़ा जाएगा. जिसमें झारखंड आंदोलनकारियों और छात्रों को निशुल्क योजना का लाभ मिलेगा. मंत्री ने कहा कि गांव में भी शहरों के तर्ज पर एक मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कराया जाएगा. इस योजना के तहत 12 करोड़ रुपए खर्च कर एसी हॉल का निर्माण काराय जाएगा. जिसमें 2 हजार लोग एक साथ बैठकर सामाजिक कार्य कर सकेंगे. मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी- मूलवासी के धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करेगी.

ग्रामीण बच्चों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा जल्दः समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आदिवासी -मूलवासी बच्चे भी आईएएस- आईपीएस बन सकें ऐसी व्यवस्था सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि गांव में ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे, ताकि ग्रामीण बच्चे भी अफसर बन सकें. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की खनिज संपदा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों का विकास होता रहा है, लेकिन झारखंड के लोग ही उपेक्षित रहे. मंत्री ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 20 साल तक राज्य में शासन करने के बावजूद आदिवासियों को ठगने और छलने का काम किया गया है.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूदः आयोजित शिलान्यास समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, सिमल सोरेन, प्रखंड प्रमुख अमृत टुडू, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सीके गोराई समेत मुखिया और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.