ETV Bharat / state

सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेनः आदित्यपुर फुटबॉल मैदान काली पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 11:03 PM IST

सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन ने आदित्यपुर फुटबॉल मैदान काली पूजा पंडाल का उद्घाटन (Minister inaugurated Kali Puja Pandal in Seraikela) किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

Minister Champai Soren inaugurated Adityapur Football Ground Kali Puja Pandal in Seraikela
सरायकेला

सरायकेला: दीपावली के मौके पर झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान सार्वजनिक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन (Minister inaugurated Kali Puja Pandal in Seraikela) किया. इस मौके पर मंत्री ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मां काली से प्रदेश और जिले के तरक्की की कामना की.

इसे भी पढ़ें- रजरप्पा के छिन्नमस्तिके मंदिर में काली पूजा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

आदित्यपुर फुटबॉल मैदान स्थित सार्वजनिक काली पूजा कमेटी इस साल गोल्डन जुबली वर्ष बना रही है. इसे लेकर 5 दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सोमवार को काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन ने मां काली की पूजा अर्चना की. जिसके बाद पंडाल के पट आम लोगों के लिए खोल दिए गए. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि मां काली महाशक्ति के रूप में विराजमान हैं. जब जब समाज में अत्याचार और दुराचार बढ़ा है, तब तब मां काली ने दुष्टों का संहार कर अपने भक्तों की रक्षा की है.

यहां बता दें कि फुटबॉल मैदान सार्वजनिक कार्य पूजा कमिटी की ओर से आगामी दिनों में महा भोग का वितरण, वस्त्र का वितरण समेत अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस उद्घाटन समारोह में मंत्री के साथ समाजसेवी चंचल गोस्वामी, जेएमएम नेता पितोवास प्रधान, परमेश्वर प्रधान, थाना प्रभारी राजन कुमार शामिल रहे. वही इनके साथ कमिटी के अध्यक्ष अंजन दास महासचिव और अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे. इसके अलावा पूजा पंडाल में मां काली के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्तिक अमावस्या को लेकर देर रात तक पंडाल में काली पूजा का आयोजन किया जाता रहा. वहीं जिला के अन्य पूजा पंडालों में भी देर रात भक्तों का तांता लगा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.