ETV Bharat / state

सरायकेला: चांडिल के गांगूडीह में एक अधेड़ को हाथियों के झुंड ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2023, 5:11 PM IST

सरायकेला में जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. व्यक्ति पत्ता लाने जंगल गया था. वन विभाग को सूचना दी गई है.

attack of elephant in seraikela
attack of elephant in seraikela

सरायकेला: जिले में जंगली हाथियों के झुंड ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को कुचल डाला. जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. हाथियों के झुंड से ग्रामीण खौफ खाए हुए हैं. घटना चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गांगूडीह पुनर्वास क्षेत्र की है. जहां के निवासी 55 वर्षीय भीम गोप को जंगली हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला है.

यह भी पढ़ें: बच्चों के मिड डे मील पर गजराज की नजर! दो स्कूलों में रखे अनाज को किया चट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांडिल थाना क्षेत्र के पुनर्वास क्षेत्र के गंगूडीह के रहने वाले 55 वर्षीय भीम गोप गुरुवार सुबह तकरीबन 4:30 बजे जंगल में पत्ता लाने गए थे. तभी उनका सामना जंगल में घूम रहे जंगली हाथियों के जुंड से हो गया. हाथियों के झुंड को देख भीम गोप भागने लगें. तभी हाथियों के झुंड ने उनका पीछा किया और कुचलकर मार डाला.

इधर, काफी देर तक भीम गोप जब अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई. इसके बाद परिजन उनकी खोजबीन में जुट गए. तभी पता चला कि मृत वृद्ध का शव जंगल में पड़ा है. बाद में मृतक के परिजन और ग्रामीण जंगल में पहुंचे और जंगली हाथी के झुंड को खदेड़ कर वहां से भगाया. फिर शव को जंगल से बाहर लेकर आएं.

कई दिनों से जंगली हाथियों के झुंड ने डाला है डेरा: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया है कि जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से जंगल में डेरा जमाए हुए है. मामले को लेकर वन विभाग को सूचित किया गया है. लेकिन वन विभाग हाथियों को भगाने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं कर सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.