ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा पर कोरोना की मार, छीना सैकड़ों लोगों का रोजगार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 6:10 AM IST

सरायकेला में दुर्गा पूजा को लेकर पश्चिम बंगाल समेत झारखंड के अलग अलग जिलों में बनाए जाने वाले पंडालों में काम करने वाले एक बड़े तबके को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होता था. अनुमानित आंकड़े के मुताबिक पश्चिम बंगाल और इससे सटे झारखंड में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन और पंडाल निर्माण में तकरीबन 50 करोड़ का कारोबार होता है और तकरीबन 50 लाख से भी अधिक लोग इससे जुड़ते थे. लेकिन इस साल कोरोना के कारण न ही लोगों को खासकर कारीगरों को रोजगार मिल पा रहा है

Hundreds of people unemployed due to corona in seraikela
Hundreds of people unemployed due to corona in seraikela

सरायकेला: इस वर्ष दुर्गा पूजा के रंग को कोरोना के कहर ने फीका कर दिया है. कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला- खरसावां जिला समेत जमशेदपुर और पश्चिम सिंहभूम जिले में सैकड़ों भव्य पूजा पंडालों का निर्माण पूजा के अवसर पर किया जाता था. लेकिन इस साल झारखंड सरकार के कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर जारी किए गए लॉकडाउन में साधारण पूजा के आयोजन के आदेश के बाद लोगों में मायूसी है, तो वही पंडाल निर्माण करने वाले सैकड़ों कारीगर भी इससे प्रभावित हुए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.

देखें स्पेशल स्टोरी

50 करोड़ का कारोबार

दुर्गा पूजा को लेकर पश्चिम बंगाल समेत झारखंड के अलग अलग जिलों में बनाए जाने वाले पंडालों में काम करने वाले एक बड़े तबके को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होता था. अनुमानित आंकड़े के मुताबिक पश्चिम बंगाल और इससे सटे झारखंड में दुर्गा पूजा भव्य आयोजन और पंडाल निर्माण में तकरीबन 50 करोड़ का कारोबार होता है और तकरीबन 50 लाख से भी अधिक लोग इससे जुड़ते थे. लेकिन इस साल कोरोना के कारण न ही लोगों को खासकर कारीगरों को रोजगार मिल पा रहा है न ही कारोबार हो पा रहा है. ऐसे में एक बड़ा तबका इस बार पूजा के दौरान प्रभावित है.

पश्चिम बंगाल के कारीगरों के लिए कोल्हान बड़ा बाजार

बेजोड़ कलाकारी और नायाब नमूने से भव्य दुर्गापूजा पंडालों का निर्माण करने वाले पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर के हजारों कलाकार और कारीगर इस साल दुर्गा पूजा में बेरोजगार हैं, कोल्हान प्रमंडल में पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिला के कारीगरों को एक बड़ा बाजार दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के तौर पर मिलता था. जो इस साल पूरी तरह ठप है. कई एक बड़े पूजा कमेटियों की ओर से भव्य और आकर्षक पंडालों का निर्माण कराया जाता था, लेकिन आज सरकार के गाइडलाइन के बाद वहां केवल परंपरा निर्वहन के उद्देश्य से ही पूजा आयोजित किए जा रहे हैं.

लाखों की कमाई ठप

पश्चिम बंगाल के पंडाल निर्माण करने वाले कारीगर दुर्गा पूजा और काली पूजा के दौरान भव्य पंडालों का निर्माण कर साल भर की कमाई निकाल लेते थे. लेकिन इस बार दुर्गा पूजा में ना ही भव्य पंडालों का निर्माण हो रहा है. न ही कारीगरों के बेजोड़ कलाकृति को प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है, अब आगे काली पूजा में भी सरकार के इस गाइडलाइन के मुताबिक यदि पंडाल निर्माण नहीं कराए गए, तो एक बार फिर कारीगरों पर इसकी दोहरी मार पड़ेगी.

दुर्गा पूजा मेला में भी मिलता था सैकड़ों को रोजगार

सरायकेला-खरसावां जिले में अनुमानित आंकड़े के मुताबिक 100 से भी अधिक स्थानों पर सार्वजनिक पूजा आयोजित की जाती है, जहां प्रतिवर्ष छोटे और बड़े स्तर पर मेले का भी आयोजन किया जाता था, लेकिन इस साल मेला आयोजन पर पूरी तरह मनाही है, पूजा पंडालों के आसपास लगने वाले मेले में ठेले-खोमचे, सजावटी सामान समेत विभिन्न आकर्षक कलाकृतियों को बेच कई लोग अपना और परिवार के लिए गुजर-बसर कर लेते थे, लेकिन पहले कोरोना लॉकडाउन और अब सरकार के गाइडलाइन के बाद वैसे सभी छोटे व्यापारी और दुकानदार जो मेला में दुकान लगाते थे. इस बार उन सभी की हालत खराब है.

'लोकल फॉर वोकल' मुहिम को देते हैं ये कलाकार

सरकार की ओर से मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया और लोकल फॉर वोकल को लगातार प्रचारित किए जाने की मुहिम चलाई जाती है. लेकिन पंडाल निर्माण करने वाले ये कारीगर वर्षों से इन सभी अभियानों को गति प्रदान किए जाने का काम करते आए हैं. स्किल इंडिया के तहत कलाकार और कारीगर दक्ष होकर बेहतरीन निर्माण करते हैं, जो मेक इन इंडिया के संदेश को भी दर्शाता है, इसके अलावा ये कारीगर स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले वस्तुओं का ही पूजा पंडालों में अधिक से अधिक निर्माण में उपयोग करते हैं. लिहाजा लोकल फॉर वोकल थीम को भी ये उतना ही तवज्जो देते हैं. ऐसे में सरकार के इन सभी स्वदेशी संदेश को स्थानीय कलाकार वर्षों से बुलंद करते आए हैं.

ये भी पढे़ं: सीएम सोरेन ने पीएम को लिखा पत्र, कहा-पैसे काटने के तरीके से हूं आहत, राज्य के हक से कराया अवगत


सरकार का देर से आया गाइडलाइन

सरायकेला जिले में कई पूजा कमेटिया जो बड़े और भव्य स्तर पर पूजा का आयोजन करती हैं. वे बीते 3 महीने पहले ही पूजा की तैयारियों में जुट जाती हैं. जिले के सुप्रसिद्ध जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब की ओर से प्रतिवर्ष भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. लेकिन इस वर्ष पूजा कमेटी ने केवल परंपरा निर्माण के उद्देश्य से साधारण पंडाल का निर्माण कराया है.

क्या करते हैं पूर्व विधायक

पूजा कमेटी के संरक्षक और पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन काफी देर से आयी है. ऐसे में पूजा कमेटी की ओर से पूर्व से की गई तैयारियों में जबरदस्त कटौती की गई. उन्होंने बताया कि मूर्ति का निर्माण तकरीबन 3 महीने पूर्व ही कलाकारों की ओर से शुरू किया जाता है. लेकिन सरकार ने केवल पूजा के 10 दिन पहले ही यह आदेश जारी किया की मूर्ति 4 फीट की होगी, लिहाजा एक बार मूर्ति का निर्माण शुरू होने के बाद उसे छोटा करना असंभव है, उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है, यह एक मात्र ऐसा पूजा पंडाल है, जहां 24 घंटे साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन कार्य किए जाते हैं, ताकि महामारी से बचाव और सतर्कता बनी रहे.

श्रद्धालुओं में मायूसी

प्रतिवर्ष जिले में भव्य दुर्गा पूजा के साथ-साथ मेले का भी आकर्षक आयोजन किया जाता था. लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो रहा है. इधर पूजा पंडालों में मां दुर्गा की आराधना और दर्शन पाने वाले श्रद्धालुओं में इस बात की कमी खल रही है, कि वे साल में एक बार पूरे परिवार के साथ पूजा और मेला घूम कर आनंद के पल बिताया करते थे. लेकिन इस साल ऐसा कुछ भी नहीं हो पा रहा है. हालांकि, श्रद्धालु मानते हैं कि जब संक्रमण टल जाएगा. तब शायद अगले वर्ष ये फिर उसी उमंग और उल्लास से पूजा पंडाल और मेलों में घूम सकेंगे.

सरकारी गाइडलाइन का करें पालन

इस साल कोरोना के कारण दुर्गा पूजा और मेलों की रौनक फीकी है, इधर स्थानीय जिला प्रशासन गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के सख्त अनुपालन को लेकर लगातार प्रयासरत है, जिला प्रशासन की ओर से तमाम पूजा कमेटियों को 22 प्रमुख बिंदुओं के तहत पूजा किए जाने संबंधित गाइडलाइन जारी किए गए हैं, इसके तहत इस बार ना ही भव्य पूजा और मेले के आयोजन होंगे, दुर्गा पूजा के दौरान होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम पर पाबंदी रहेगी. इस बार ध्वनि विस्तारक यंत्र भी नहीं लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा सार्वजनिक तौर पर भोग और प्रसाद वितरण पर भी रोक है. जिला प्रशासन ने गाइडलाइन के सख्त अनुपालन को पहली प्राथमिकता बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.