ETV Bharat / state

Navratri 2023: सरायकेला के आदित्यपुर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, दक्षिण भारतीय खंडहरनुमा मंदिर का दिया गया है स्वरूप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Oct 15, 2023, 11:50 AM IST

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. वहीं सरायकेला के आदित्यपुर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भी कर दिया गया है. भक्त माता के दर्शन के लिए पंडाल में उमड़ने लगे हैं. Durga Puja pandal in Adityapur Seraikela

Former CM Raghuvar Das inaugurated Durga Puja pandal in Adityapur Seraikela
आदित्यपुर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन

सरायकेला के आदित्यपुर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा निर्मित भव्य एवं आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल का शनिवार देर शाम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उद्घाटन किया. इससे पूर्व उद्घाटन समारोह के मौके पर कई सांस्कृतिक, रंगारंग और छऊ नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ेंः Navratri 2023: कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, रजरप्पा मंदिर में भक्तों का आना शुरू

प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा दुर्गोत्सव की तैयारी बीते कई दिनों से दिन-रात की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को पंडाल का भव्य स्वरूप बनकर तैयार हुआ. जिसका उद्घाटन कर दिया गया. इस बार यहां दक्षिण भारत के खंडहरनुमा पौराणिक मंदिर स्वरूप कलाकृति को कारीगरों ने दुर्गा पूजा पंडाल का रूप दिया है. उद्घाटन समारोह से पहले प्रवीण सेवा संस्थान पूजा कमेटी के संरक्षक और पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों एवं कॉलोनी वासियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया.

उद्घाटन के मौके पर महिषासुर मर्दिनी को दर्शाते हुए नीमडीह के छऊ कलाकारों ने बेजोड़ नृत्य का मंचन किया. जिसे देख दर्शक झूम उठे. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि प्रवीण सेवा संस्थान और पूर्व विधायक अरविंद सिंह द्वारा प्रतिवर्ष थीम पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है, जो पूरे कोल्हान समेत झारखंड क्षेत्र में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है. लोग दूर-दूर से यहां बने मनोरम दुर्गा पूजा पंडाल की एक झलक पाने को आतुर रहते हैं.

दक्षिण भारत के खंडहरनुमा मंदिर के स्वरूप में तैयार हुए दुर्गा पूजा पंडाल का उद्धघाटन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पंडाल पौराणिक पुरातत्व की झलक दिखला रहा है, जिससे यह साबित होता है कि पूर्व में भारत का जो समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास रहा है, उसमें किस प्रकार बेजोड़ कलाकृति स्वरूप के मंदिर का निर्माण किया गया था. उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान, पूजा- पाठ हमारी भारतीय सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग है. रघुवर दास ने कहा कि वे इस नवरात्रि मां दुर्गा से आराधना करते हैं कि झारखंड एक समृद्धशाली राज्य बने. उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष 2024 झारखंड और पूरे देश के लिए मंगलमय होगा.

प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा निर्मित खंडहरनुमा प्राचीन मंदिर स्वरूप के पंडाल का उद्घाटन महालया के दिन किया गया. अगले 10 दिनों तक यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की प्रबल संभावना है. पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि कारीगरों ने कड़ी मेहनत कर बेजोड़ पंडाल बनाया है. उन्होंने कहा कि इस बार पंडाल दर्शन में बच्चे, महिलाएं, दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए प्रतिदिन अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी. ताकि किसी को परेशानी ना हो.

Last Updated : Oct 15, 2023, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.