ETV Bharat / state

सरायकेला में जालसाजीः पति-पत्नी ने सात लोगों से ठगे साढ़े आठ लाख, दोनों फरार

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 8:54 PM IST

सरायकेला के पाठागार मोहल्ले के रहने वाले पति-पत्नी ने सात लोगों से आठ लाख से अधिक रुपया ठग लिया है. इसको लेकर सरायकेला थाने में पीड़ित लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

husband and wife cheated eight lakhs from seven people In Saraikela
जालसाज पति-पत्नी ने सात लोगों से ठगा आठ लाख

सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र के पाठागार मोहल्ले के रहने वाले पति-पत्नी ने मोहल्ले के सात लोगों से ठगी कर ली. आरोपियों ने पीड़ितों से 8 लाख 55 हजार की ठगी की और फरार हो गए. अब पीड़ित लोगों ने सरायकेला थाने में आरोपी दंपती मीना मोहंती और उसके पति गुरु प्रसाद मोहंती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंःसरायकेलाः शिक्षिका ने शिक्षा अधिकारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को लिखा पत्र

पीड़ित लोगों ने बताया कि कल्पना महतो से 7.40 लाख, मानी मोहंती से 30 हजार, पुष्पा मोहंती से 30 हजार, रूपोसी मोहंती से 40 हजार, कार्तिक मोहंती से 30 हजार और निशा साव ने साढ़े चार हजार ठग लिए. पीड़ित कल्पना महतो ने बताया कि मीना मोहंती और उसके पति गुरु प्रसाद मोहंती ने व्यवसाय करने को लेकर रुपये की मांग की थी. उन्होंने कहा कि घर में बेटी की शादी करने को लेकर पैसा रखा था, जो मदद करने के लिए दे दिया. अब पैसा नहीं दे रहे हैं और गांव छोड़कर खरसावां चले गए हैं. साथ ही पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

मामले की जांच कर की जाएगी कार्रवाई

सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि मीना मोहंती और गुरु प्रसाद मोहंती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.