ETV Bharat / state

सरायकेलाः मेयर समेत 17 लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज, थाना में लगाया था मजमा

author img

By

Published : May 26, 2020, 9:55 AM IST

सरायकेला के आदित्यपुर थाना परिसर में लॉकडाउन के दौरान मजमा लगाने के मामले में नगर-निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह सहित 17 लोगों समेत अन्य पर मामला दर्ज किया गया है.

fir against
17 लोगों पर केस दर्ज

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना परिसर में लॉकडाउन के दौरान मजमा लगाने के मामले में नगर-निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह सहित 17 लोग समेत अन्य पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला सीओ गम्हरिया ने दर्ज कराया है.

बताया जा रहा कि बीते शनिवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत मोती नगर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तलवारबाजी का आरोप लगाया था. वहीं रविवार को आदित्यपुर थाना में शहर के रसूखदारों ने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मामले को रफा-दफा कराने का प्रयास किया था. जिसमें नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे थे. हालांकि पुलिस ने मामले पर किसी की एक न सुनी और दोनों आरोपियों संतोष सिंह और छोटू तिवारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ये भी पढ़ें- टाटा जूलॉजिकल पार्क में जानवरों पर गर्मी का असर, ऐसे दी जा रही जानवरों को राहत

इस मामले में अनावश्यक मजमा लगने की सूचना पर गम्हरिया अंचल के सीओ की शिकायत पर आदित्यपुर थाना में लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना संबंधी आरोप लगाते हुए मेयर सहित कुल 17 समेत अन्य के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी गयी है. जिसमें मुख्य रुप से क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, विनोद सिंह, सुनील श्रीवास्तव, राउडी चौहान, वीरेन्द्र सिंह, मनोज तिवारी, अनिल सिंह, भगवान सिंह और प्रमोद सिंह शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.