ETV Bharat / state

सरायकेलाः अगस्त में 210 मिलीमीटर वर्षा के बावजूद किसानों में मायूसी, औसत से कम हुई बारिश

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:23 AM IST

सरायकेला खरसावां में अगस्त महीने में औसतन बारिश न होने के कारण किसानों को फसलों की चिंता सता रही है. किसानों का मानना है कि औसतन कम बारिश के चलते फसल कम होगी.

average rainfall in seraikela
औसत से कम है बारिश

सरायकेला खरसावांः जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अगस्त महीने में हुई अच्छी बारिश के बावजूद किसानों को खेती-बाड़ी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बावजूद भी किसानों के चेहरों पर मायूसी है. अगस्त का महीना अब खत्म होने को है, लेकिन कम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जून और जुलाई महीने में कम बारिश ने पहले ही किसानों की परेशानियों को बढ़ाया था. वहीं, अब अगस्त महीने में लगातार हो रही बारिश के बाद भी किसान मानते हैं कि खेती-बाड़ी लायक वर्षा नहीं हो रही है.

देखें पूरी खबर

बारिश के चलते फसल भी अनुमान से कम
जिले के राजनगर प्रखंड के भुइया नाचान गांव के किसान लगातार बारिश के बीच धान फसल की सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन किसान बताते हैं कि इस साल औसतन कम बारिश के चलते फसल भी अनुमान से कम होगी. ऐसे में किसान अपने खाने भर अन्न उपजा पाएं यहीं काफी होगा. ऐसे में किसान अब आशा भरी निगाहों से सरकार और प्रशासन की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं.

औसतन 108.7 एमएम बारिश की आवश्यकता
सरायकेला खरसावां जिले में बीते 3 दिनों में 143.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो जिले के सभी 9 प्रखंडों को मिलाकर औसतन 15.9 है. जानकारी के अनुसार जिले में अगस्त महीने में अब तक कुल 210.5 एमएम बारिश हुई है, जबकि अगस्त महीने में सामान्य बारिश 319.2 एमएम मानी गई है. यानी कुल मिलाकर इस माह के अंत तक 7 दिनों में जिले में औसतन 108.7 एमएम बारिश की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: सात वर्षीय भतीजी के साथ मौसा ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कृषि कार्य के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं
जुलाई के बाद अगस्त महीने में भी किसानों को पर्याप्त बारिश का पानी नहीं मिलने से अच्छी पैदावार और फसल नहीं हो पाएगी. पिछले साल भी जून-जुलाई और अगस्त महीने में किसानों को कृषि कार्य के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाया था. वहीं, सितंबर में किसानों को अत्यधिक बारिश का सामना करना पड़ा था. इधर इस साल किसान मानसून को कमजोर मान रहे हैं.

गम्हरिया में सबसे अधिक और राजनगर प्रखंड में कम वर्षा दर्ज
जिले के गम्हरिया प्रखंड में अगस्त महीने में सबसे अधिक बरसात दर्ज की गई है. गम्हरिया प्रखंड में कुल 311.3 एमएम बारिश हुई है. वहीं, गम्हरिया प्रखंड में अगस्त महीने में सामान्य बारिश 359.01 है. जिले के राजनगर प्रखंड में सबसे कम वर्षा इस अगस्त महीने में दर्ज की गई है. अब तक प्रखंड में केवल 160.0 एमएम बरसात दर्ज हुई है. वहीं राजनगर प्रखंड में इस महीने का सामान्य बरसात 375.0 एमएम है.

जिले में प्रखंड वार हुई बरसात

प्रखंडऔसतन वर्षी(मिली मी.)
सरायकेला 154.0
खरसावां 215.6
कुचाई 250.2
गम्हरिया 311.3
राजनगर 160.0
राजनगर160.0
चांडिल 253.2
निमडीह 158.6
ईचागढ़ 246. 9
कुकडू 197.4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.